न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 08 Mar 2022 02:01 AM IST
सेक्टर-45 में बाइक पर सवार दो मुस्लिम युवकों से मारपीट कर मोबाइल व बाइक छीनने और अपवित्र जानवर का मांस खिलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सेक्टर-40 थाना पुलिस इस मामले में कन्हैई निवासी आरोपी अमित व प्रवीन सैनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बिहार के अररिया निवासी अब्दुर रहमान ने शिकायत दी कि चकरपुर गांव में किराये पर रहता है। रविवार रात अपने परिचित मोहम्मद आजम के साथ सेक्टर-45 में रमादा होटल के पास खड़ा था। रात करीब सवा 9 बजे सफेद रंग की कार उसके पास आकर रुकी। कार में एक व्यक्ति मौजूद था, जिसने पूछा कि यहां क्यों खड़े हो? उन्होंने जवाब दिया कि चकरपुर गांव जाना है।
आरोप है कि कार सवार ने अपने एक अन्य साथी को बुला लिया जो तुरंत वहां पहुंच गया। फिर दोनों ने उनके साथ मारपीट की और मोबाइल व बाइक भी छीन ली। फिर जबरन अपवित्र जानवर का मांस खिलाने की बात करने लगे। इसी बीच एक युवक कार में से सफेद पाउडरनुमा पदार्थ लाया और जबरन मोहम्मद आजम के मुंह में डाल दिया।
एसीपी सदर अमन यादव ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला है कि दोनों मोबाइल व बाइक शिकायतकर्ता मौके पर ही छोड़ कर चले गए थे। स्नैचिंग का आरोप नहीं पाया गया है। अन्य धाराओं के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
सेक्टर-45 में बाइक पर सवार दो मुस्लिम युवकों से मारपीट कर मोबाइल व बाइक छीनने और अपवित्र जानवर का मांस खिलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सेक्टर-40 थाना पुलिस इस मामले में कन्हैई निवासी आरोपी अमित व प्रवीन सैनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बिहार के अररिया निवासी अब्दुर रहमान ने शिकायत दी कि चकरपुर गांव में किराये पर रहता है। रविवार रात अपने परिचित मोहम्मद आजम के साथ सेक्टर-45 में रमादा होटल के पास खड़ा था। रात करीब सवा 9 बजे सफेद रंग की कार उसके पास आकर रुकी। कार में एक व्यक्ति मौजूद था, जिसने पूछा कि यहां क्यों खड़े हो? उन्होंने जवाब दिया कि चकरपुर गांव जाना है।
आरोप है कि कार सवार ने अपने एक अन्य साथी को बुला लिया जो तुरंत वहां पहुंच गया। फिर दोनों ने उनके साथ मारपीट की और मोबाइल व बाइक भी छीन ली। फिर जबरन अपवित्र जानवर का मांस खिलाने की बात करने लगे। इसी बीच एक युवक कार में से सफेद पाउडरनुमा पदार्थ लाया और जबरन मोहम्मद आजम के मुंह में डाल दिया।
एसीपी सदर अमन यादव ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला है कि दोनों मोबाइल व बाइक शिकायतकर्ता मौके पर ही छोड़ कर चले गए थे। स्नैचिंग का आरोप नहीं पाया गया है। अन्य धाराओं के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।