हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में अब केवल सात दिन शेष हैं। सिर पर आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सौंदर्यीकरण के काम में तेजी लानी शुरू कर दी है।
आगामी दिनों में शहर जगह-जगह बदला नजर आएगा। वहीं, काइट फेस्टिवल, बोनसाई कंपीटिशन समेत कई कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रशासन ने कैंची चला दी है। जाट आंदोलन के चलते प्रदेश में बने माहौल को ध्यान में रखकर ऐसा किया जा रहा है। केवल समिट में बिजनेस पर ही फोकस रहेगा।
साइबर सिटी में 7 व 8 मार्च को एंबियंस मॉल स्थित लीला होटल में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 12 देशों के निवेशकों के आने की संभावना है। विदेशी निवेशकों को शहर कुछ अलग दिखे, इसके लिए जिला प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम लगी हुई है।
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आयोजन के लिए ड्यूटियां बांटी गई हैं। गुड़गांव-महरौली रोड पर धनचरी टूरिस्ट कॉम्पलेक्स के नजदीक सर्विस लेन के बराबर में मंगलवार से 15000 पेड़ लगाने का काम शुरू होगा।
इसी रोड पर कई जगह लकड़ी के बोर्ड पर बनी पेंटिंग लगाई जाएंगी। सुशांत स्कूल, जिमखाना क्लब, इफको चौक की दीवार, लेजर वैली, ग्रीन बेल्ट की दीवार, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, धनचरी एवं अन्य जगहों पर एक लाख स्क्वायर फीट एरिया को पेंट किया जाएगा।
धनचरी टूरिस्ट कॉम्पलेक्स से खेड़की दौला तक व सिग्रेचर टॉवर, किंगडम ऑफ ड्रीम समेत 25 किलोमीटर एरिया में लाइटिंग होगी। एमजी रोड का भी मेंटीनेंस किया जाएगा।
इसी क्रम में 6 मार्च को वूमेन मेराथन का आयोजन होगा। साथ ही रंग बिरंगी लाइटों से गगनचुंबी व शीशे के बने भवनों पर रोशनी डाली जाएगी। ताकि शहर का नजारा देखते ही बने।
हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में अब केवल सात दिन शेष हैं। सिर पर आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सौंदर्यीकरण के काम में तेजी लानी शुरू कर दी है।
आगामी दिनों में शहर जगह-जगह बदला नजर आएगा। वहीं, काइट फेस्टिवल, बोनसाई कंपीटिशन समेत कई कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रशासन ने कैंची चला दी है। जाट आंदोलन के चलते प्रदेश में बने माहौल को ध्यान में रखकर ऐसा किया जा रहा है। केवल समिट में बिजनेस पर ही फोकस रहेगा।
साइबर सिटी में 7 व 8 मार्च को एंबियंस मॉल स्थित लीला होटल में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 12 देशों के निवेशकों के आने की संभावना है। विदेशी निवेशकों को शहर कुछ अलग दिखे, इसके लिए जिला प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम लगी हुई है।
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आयोजन के लिए ड्यूटियां बांटी गई हैं। गुड़गांव-महरौली रोड पर धनचरी टूरिस्ट कॉम्पलेक्स के नजदीक सर्विस लेन के बराबर में मंगलवार से 15000 पेड़ लगाने का काम शुरू होगा।
इसी रोड पर कई जगह लकड़ी के बोर्ड पर बनी पेंटिंग लगाई जाएंगी। सुशांत स्कूल, जिमखाना क्लब, इफको चौक की दीवार, लेजर वैली, ग्रीन बेल्ट की दीवार, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, धनचरी एवं अन्य जगहों पर एक लाख स्क्वायर फीट एरिया को पेंट किया जाएगा।
धनचरी टूरिस्ट कॉम्पलेक्स से खेड़की दौला तक व सिग्रेचर टॉवर, किंगडम ऑफ ड्रीम समेत 25 किलोमीटर एरिया में लाइटिंग होगी। एमजी रोड का भी मेंटीनेंस किया जाएगा।
इसी क्रम में 6 मार्च को वूमेन मेराथन का आयोजन होगा। साथ ही रंग बिरंगी लाइटों से गगनचुंबी व शीशे के बने भवनों पर रोशनी डाली जाएगी। ताकि शहर का नजारा देखते ही बने।