यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले गौतम बुद्ध नगर में मिले हैं। नोएडा में सोमवार शाम तक 135 नए मामले मिले और सिर्फ आठ लोग ठीक हुए। इसके साथ ही जिला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 466 हो गई है।
नोएडा में अबतक 17,62,785 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जिनमें से 63,981 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 63,047 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
नए साल में लगातार बढ़ रहे मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिसंबर में जिला में कोरोना की 46,395 जांचें हुई थीं, जिनमें से 126 कोरोना संक्रमित मिले। पिछले महीने मौत का सिर्फ एक मामला सामने आया। हालांकि नए साल के पहले दिन ही 61 नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। इसके बाद मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दूसरे दिन 131 मामले दर्ज किए गए और तीसरे दिन 135 मामले मिले।
बीते वर्ष कुछ ऐसे बदलते रहे हालात
वर्ष 2021 की शुरुआत कोविड मामलों में राहत लेकर आई थी। जनवरी में कोविड के कुल 418 केस मिले जो उससे पहले के महीनों की तुलना में कम रहे। वहीं फरवरी में यह संख्या घटकर 179 रह गई। मार्च में कुल 564 मामले सामने आए। वहीं अप्रैल में रिकार्ड 15202 मामले सामने आए थे। मई जून में केसों की संख्या 10 हजार से अधिक रही थी। जून के बाद यह सिलसिला घटता गया था। जून में नए मरीजों की संख्या हजार से कम रही। जबकि जुलाई में यह घटकर 500 से भी कम नए मरीजों पर सिमट गई। वहीं अगस्त से नवंबर के बीच हर माह 50 से कम नए मामले ही सामने आए ।
विदेशों से आए 10 हजार यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
स्वास्थ्य विभाग विदेशों से आए करीब 10 हजार लोगों पर खास नजर रख रहा है। इनमें से करीब 2,300 लोग संवेदनशील देशों से लौटे हैं। विभाग का दावा है कि इनमें से करीब 80 फीसदी को ट्रैक किया जा चुका है। इनमें से अब तक 700 से अधिक के सैंपल जांच को लिए गए हैं। जिले में पहले रोजाना चार से पांच हजार टेस्ट किए जाने के दावे किए जाते रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों में हुए टेस्टों की संख्या 2,000 प्रतिदिन के करीब है।
विशेषज्ञों के मॉक ड्रिल से परखी तैयारी
जिले में बढ़ते केसों को देखते हुए मॉक ड्रिल पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। सोमवार को भी सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ, जिसके जरिये विपरीत परिस्थितियों में इलाज की तैयारियों को परखा गया। मॉक ड्रिल में डमी मरीज पर सभी जरूरी इंतजामों को अपनाकर व्यवस्थाओं की जांच हुई।
विस्तार
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले गौतम बुद्ध नगर में मिले हैं। नोएडा में सोमवार शाम तक 135 नए मामले मिले और सिर्फ आठ लोग ठीक हुए। इसके साथ ही जिला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 466 हो गई है।
नोएडा में अबतक 17,62,785 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जिनमें से 63,981 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 63,047 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।