डेढ़ माह बाद अपनी प्रेमिका से शादी का सपना संजोए अंबरपुर, बरेली निवासी वारिस खान (22) ने अपने उस मालिक से गद्दारी कर दी, जिसके पास वह पांच साल से काम कर रहा था। शादी से पहले प्रेमिका को शॉपिंग कराने के लिए उसने न केवल 2.50 लाख रुपये एक बंडल में बांधकर बस परिचालक के हाथों बरेली अपने साथी के पास भिजवा दिए, बल्कि पुलिस को लूट का यकीन दिलाने के लिए खुद को चाकू मारकर घायल भी कर लिया।
मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने आरोपी वारिस को गिरफ्तार नकदी भी बरामद कर ली है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बरेली में इंडी लेवल टेक्नोलॉजी नामक एक कंपनी में बीकॉम पास वारिस बतौर टेक्नीशियन की नौकरी करता है।
सोमवार को वारिस सेक्टर-12-22 चौड़ा मोड़ के पास रोहतास क्लीनिक के सामने लहूलुहान पड़ा था। भीड़ एकत्रित हुई तो उसने बताया कि बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया है और 2.50 लाख रुपये लूट लिए। एक राहगीर चंद कदमों की दूरी पर एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा के कार्यालय पहुंचा और एसीपी से शिकायत की। एसीपी रजनीश वर्मा मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल भिजवाया।
वारिस ने बताया कि कंपनी ने रविवार को उसे नोएडा भेजा था। यहां उसे कमलेश नामक व्यक्ति से 1.80 लाख रुपये लेने थे। कंपनी प्रबंधकों ने 70 हजार वारिस के खाते में डाले थे। इसके बाद 2.50 लाख रुपये उसे चौड़ा मोड़ पर रहने वाले अमरीश को देने थे।
वह अमरीश को रुपये देने जा रहा था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गले और हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया।
वारिस ने पुलिस को बताया कि एक-डेढ़ महीने में गर्लफ्रेंड से उसकी शादी होने वाली है। कंपनी से उसे 10,000 रुपये वेतन मिलता है। पैसे की कमी यह साजिश रची। साजिश के तहत, नोएडा में पहले एटीएम से 70,000 रुपये निकाले।
इसके बाद कमलेश से मिले 1.80 लाख रुपये को बंडल बना बरेली जाने वाली बस के परिचालक को कूरियर बताकर दे दिया। उससे कहा कि यह पैकेट सैटेलाइट बस स्टैंड पर इसरार नामक युवक को देना है।
वारिस ने इसके लिए परिचालक को 200 रुपये दिए। उसने बरेली निवासी दोस्त इसरार को बस परिचालक का नंबर देकर कहा कि उसने कंपनी का एक पैकेट भेजा है। वह उसे ले ले। इसके बाद वह चौड़ा मोड़ के पास पहुंचा और चाकू व ब्लेड से गले और हाथ पर कट मारकर खुद को लहूलुहान लिया।
डेढ़ माह बाद अपनी प्रेमिका से शादी का सपना संजोए अंबरपुर, बरेली निवासी वारिस खान (22) ने अपने उस मालिक से गद्दारी कर दी, जिसके पास वह पांच साल से काम कर रहा था। शादी से पहले प्रेमिका को शॉपिंग कराने के लिए उसने न केवल 2.50 लाख रुपये एक बंडल में बांधकर बस परिचालक के हाथों बरेली अपने साथी के पास भिजवा दिए, बल्कि पुलिस को लूट का यकीन दिलाने के लिए खुद को चाकू मारकर घायल भी कर लिया।
मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने आरोपी वारिस को गिरफ्तार नकदी भी बरामद कर ली है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बरेली में इंडी लेवल टेक्नोलॉजी नामक एक कंपनी में बीकॉम पास वारिस बतौर टेक्नीशियन की नौकरी करता है।
सोमवार को वारिस सेक्टर-12-22 चौड़ा मोड़ के पास रोहतास क्लीनिक के सामने लहूलुहान पड़ा था। भीड़ एकत्रित हुई तो उसने बताया कि बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया है और 2.50 लाख रुपये लूट लिए। एक राहगीर चंद कदमों की दूरी पर एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा के कार्यालय पहुंचा और एसीपी से शिकायत की। एसीपी रजनीश वर्मा मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल भिजवाया।