गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या करने वाले शूटरों को पनाह देने वाले उमंग व विनय के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को बड़ा सबूत हाथ लगा है। आरोपी उमंग के घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उमंग के घर से निकलते हुए आरोपी दिल्ली सरकार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। ऐसे में अपराध शाखा ने नोटिस देकर दिल्ली सरकार से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। इसके अलावा आरोपी रोहिणी स्थित नार्थ एक्ट के मॉल के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गए हैं। यहां से ये वकील की ड्रेस में निकल रहे हैं।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हैदरपुर में रहने वाले उमंग यादव के घर पर सीसीटीवी कैमरें लगे हुए हैं। मगर आरोपी ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कहीं छिपा दिया है। पुलिस उमंग से पूछताछ कर डीवीआर को बरामद करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उमंग के घर के बाहर दिल्ली सरकार का एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।
वारदात वाले दिन उमंग के घर से निकलते हुए उमंग, विनय, शूटर राहुल व जगदीप सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। ये घर से करीब सवा नौ बजे निकल रहे हैं। आरोपी अब बता रहे है कि शूटर राहुल व जगदीप 23 सितंबर को उमंग के घर पर आए थे। हालांकि आरोपी उमंग के घर में घुसते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। घर से निकलने के बाद आरोपी हैदरपुर मेट्रो स्टेशन होते हुए रोहिणी स्थित नार्थ एक्स मॉल पहुंचते थे। यहां मॉल में घुसते हुए व वकील की ड्रेस में निकलते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं।
अपराध शाखा रोहिणी कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि कोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। फुटेज अटक-अटक कर चल रही है। फुटेज से पता चल रहा है कि आरोपी कोर्ट नंबर चार से कोर्ट में घुसे थे।शूटआउट के बाद उमंग व नेपाली नामक का युवक करीब एक बजे तक रोहिणी कोर्ट के पास रहे थे। ये इनके मोबाइल लोकेशन से पता चल रहा है। नेपाली नाम के युवक को पकडने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर में दबिश दे रही हैं।
टिल्लू से कनेक्शान ढूंढ रही है पुलिस -
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस आरोपी विनय व उमंग के टिल्लू से कनेक्शन ढूंढ रही है। टिल्लू के खिलाफ सबूत मिलने के बाद ही यानि टिल्लू शूटर व पनाह देने वालों के संपर्क में था, उसे मंडोली जेल से पूछताछ के लिए रिमांड पर लाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टिल्लू को जल्द ही पूछताछ के लिए लाया जाएगा।
विनय को दो दिन के रिमांड पर लिया-
अपराध शाखा ने रिमांड खत्म होने के बाद विनय यादव को मंगलवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उमंग पहले से ही दिन के पुलिस रिमांड पर है। अपराध शाखा ने सोमवार को कोर्ट से उमंग का तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया था।
मंडोली जेल प्रशासन को पत्र लिखेंगे-
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही मंडोली जेल प्रशासन को पत्र लिखेंगे और टिल्लू ताजपुरिया की तलाशी लेने के लिए कहेगी। ये बताया जा रहा है कि टिल्लू किसी के वाई-फाई का इस्तेमाल कर इंटरनेट चला रहा था। वह सिग्नस से इंटरनेट कालिंग कर शूटर व पहना देने वालों के संपर्क में था।
विस्तार
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या करने वाले शूटरों को पनाह देने वाले उमंग व विनय के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को बड़ा सबूत हाथ लगा है। आरोपी उमंग के घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उमंग के घर से निकलते हुए आरोपी दिल्ली सरकार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। ऐसे में अपराध शाखा ने नोटिस देकर दिल्ली सरकार से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। इसके अलावा आरोपी रोहिणी स्थित नार्थ एक्ट के मॉल के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गए हैं। यहां से ये वकील की ड्रेस में निकल रहे हैं।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हैदरपुर में रहने वाले उमंग यादव के घर पर सीसीटीवी कैमरें लगे हुए हैं। मगर आरोपी ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कहीं छिपा दिया है। पुलिस उमंग से पूछताछ कर डीवीआर को बरामद करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उमंग के घर के बाहर दिल्ली सरकार का एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।
वारदात वाले दिन उमंग के घर से निकलते हुए उमंग, विनय, शूटर राहुल व जगदीप सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। ये घर से करीब सवा नौ बजे निकल रहे हैं। आरोपी अब बता रहे है कि शूटर राहुल व जगदीप 23 सितंबर को उमंग के घर पर आए थे। हालांकि आरोपी उमंग के घर में घुसते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। घर से निकलने के बाद आरोपी हैदरपुर मेट्रो स्टेशन होते हुए रोहिणी स्थित नार्थ एक्स मॉल पहुंचते थे। यहां मॉल में घुसते हुए व वकील की ड्रेस में निकलते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं।
अपराध शाखा रोहिणी कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि कोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। फुटेज अटक-अटक कर चल रही है। फुटेज से पता चल रहा है कि आरोपी कोर्ट नंबर चार से कोर्ट में घुसे थे।शूटआउट के बाद उमंग व नेपाली नामक का युवक करीब एक बजे तक रोहिणी कोर्ट के पास रहे थे। ये इनके मोबाइल लोकेशन से पता चल रहा है। नेपाली नाम के युवक को पकडने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर में दबिश दे रही हैं।
टिल्लू से कनेक्शान ढूंढ रही है पुलिस -
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस आरोपी विनय व उमंग के टिल्लू से कनेक्शन ढूंढ रही है। टिल्लू के खिलाफ सबूत मिलने के बाद ही यानि टिल्लू शूटर व पनाह देने वालों के संपर्क में था, उसे मंडोली जेल से पूछताछ के लिए रिमांड पर लाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टिल्लू को जल्द ही पूछताछ के लिए लाया जाएगा।
विनय को दो दिन के रिमांड पर लिया-
अपराध शाखा ने रिमांड खत्म होने के बाद विनय यादव को मंगलवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उमंग पहले से ही दिन के पुलिस रिमांड पर है। अपराध शाखा ने सोमवार को कोर्ट से उमंग का तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया था।
मंडोली जेल प्रशासन को पत्र लिखेंगे-
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही मंडोली जेल प्रशासन को पत्र लिखेंगे और टिल्लू ताजपुरिया की तलाशी लेने के लिए कहेगी। ये बताया जा रहा है कि टिल्लू किसी के वाई-फाई का इस्तेमाल कर इंटरनेट चला रहा था। वह सिग्नस से इंटरनेट कालिंग कर शूटर व पहना देने वालों के संपर्क में था।