पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Thu, 07 Oct 2021 01:33 AM IST
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या मामले में तीसरे गैंगस्टर आशीष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा आशीष को भी पूछताछ के लिए जल्द ही रिमांड पर लेकर आएगी। आशीष चौधरी भी जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए रची गई साजिश में मुख्य रूप से शामिल था।
दूसरी तरफ गोगी की हत्या के लिए वकील की ड्रेस में जाने के लिए नवीन बाली उर्फ नवीन डबास ने आदेश दिए थे। हत्या करने के लिए नवीन बाली ये तरीका पहले भी अपना चुका है। नवीन बाली गैंगस्टर नीरज बवानिया का गुर्गा है। ऐसे में अब जितेंद्र की हत्या में नीरज बवानिया गिरोह का नाम भी सामने आ गया है।
अपराध शाखा ने जितेंद्र गोगी हत्या में शूटरों को पनाह देने वाले उमंग व विनय के अलावा गोगी हत्या की साजिश रचने के आरोप में मंडोली जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया व नवीन बाली उर्फ नवीन डबास को गिरफ्तार कर चुकी है। अपराध शाखा दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेकर आई है। नवीन बाली का पुलिस रिमांड बृहस्पतिवार को खत्म हो रहा है। टिल्लू को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब जितेंद्र गोगी हत्या की साजिश में शामिल आशीष चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। टिल्लू गिरोह का आशीष भी गोगी की हत्या की साजिश में शामिल था।
दूसरी तरफ गोगी हत्या के लिए रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस में जाने का आइडिया नवीन बाली का था। नवीन बाली इस तरीके से यानि वकील की ड्रेस पहनाकर पहले भी हत्या की कोशिश कर चुका है। कुछ वर्ष पहले उसने एक बदमाश को वकील की ड्रेस में रोहिणी कोर्ट में विरोधी गिरोह के बदमाश की हत्या करने भेजा था। मगर नवीन उसमें सफल नहीं हो पाया था। स्पेशल सेल ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए 14 से 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इसलिए ये तरीका भी उसने गोगी हत्या के लिए अपनाया था। नवीन बाली ने पूछताछ में बताया कि वकील की ड्रेस में व्यक्ति की ज्यादा चेकिंग नहीं होती और न ही उससे ज्यादा पूछताछ होती है। कई जगहों पर वकील की चेकिंग ही नहीं होती थी।
विस्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या मामले में तीसरे गैंगस्टर आशीष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा आशीष को भी पूछताछ के लिए जल्द ही रिमांड पर लेकर आएगी। आशीष चौधरी भी जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए रची गई साजिश में मुख्य रूप से शामिल था।
दूसरी तरफ गोगी की हत्या के लिए वकील की ड्रेस में जाने के लिए नवीन बाली उर्फ नवीन डबास ने आदेश दिए थे। हत्या करने के लिए नवीन बाली ये तरीका पहले भी अपना चुका है। नवीन बाली गैंगस्टर नीरज बवानिया का गुर्गा है। ऐसे में अब जितेंद्र की हत्या में नीरज बवानिया गिरोह का नाम भी सामने आ गया है।
अपराध शाखा ने जितेंद्र गोगी हत्या में शूटरों को पनाह देने वाले उमंग व विनय के अलावा गोगी हत्या की साजिश रचने के आरोप में मंडोली जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया व नवीन बाली उर्फ नवीन डबास को गिरफ्तार कर चुकी है। अपराध शाखा दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेकर आई है। नवीन बाली का पुलिस रिमांड बृहस्पतिवार को खत्म हो रहा है। टिल्लू को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब जितेंद्र गोगी हत्या की साजिश में शामिल आशीष चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। टिल्लू गिरोह का आशीष भी गोगी की हत्या की साजिश में शामिल था।
दूसरी तरफ गोगी हत्या के लिए रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस में जाने का आइडिया नवीन बाली का था। नवीन बाली इस तरीके से यानि वकील की ड्रेस पहनाकर पहले भी हत्या की कोशिश कर चुका है। कुछ वर्ष पहले उसने एक बदमाश को वकील की ड्रेस में रोहिणी कोर्ट में विरोधी गिरोह के बदमाश की हत्या करने भेजा था। मगर नवीन उसमें सफल नहीं हो पाया था। स्पेशल सेल ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए 14 से 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इसलिए ये तरीका भी उसने गोगी हत्या के लिए अपनाया था। नवीन बाली ने पूछताछ में बताया कि वकील की ड्रेस में व्यक्ति की ज्यादा चेकिंग नहीं होती और न ही उससे ज्यादा पूछताछ होती है। कई जगहों पर वकील की चेकिंग ही नहीं होती थी।