इस साल
IIT BOMBAY इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए पहली पसंद रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं
JEE परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के लिए भी ये सबसे पसंदीदा शिक्षण संस्थान रहा है। टॉप 100 JEE रैंक्स हासिल करने वाले छात्रों में से 65 ने IIT BOMBAY को ही चुना है। इनमें से ज्यादातर ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया है।
वहीं IIT DELHI छात्रों की पसंद के मामले में दूसरे नंबर पर है। टॉप 100 छात्रों में से 31 ने IIT DELHIको चुना है। IIT BOMBAY के डायरेक्टर देवांग खाखर ने बताया कि उनका मानना है कि छात्रों के बीच ये सोच बनी है कि IIT BOMBAY एक बेहतरीन संस्थान है और इसीलिए ही ये छात्रों की पहली पसंद है। आपको बता दें कि इससे पहले तक IIT खड़गपुर को भारत में इंजीनियरिंग शिक्षा का अहम केंद्र समझा जाता था।
JEE के एक पूर्व चेयरमैन ने बताया कि हाल ही में IIT BOMBAY और DELHI अपनी पहचान बना रहे हैं जबकि खड़गपुर के छात्र अभी बड़ी फर्मों में बड़े पदों पर हैं। इस साल टॉप 500 छात्रों में से पुराने तीनों आईआईटीज को सिर्फ 50 छात्र मिले जबकि IIT BOMBAY को 201 और दिल्ली को 137 छात्र मिले।
इस साल IIT BOMBAY इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए पहली पसंद रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं JEE परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के लिए भी ये सबसे पसंदीदा शिक्षण संस्थान रहा है। टॉप 100 JEE रैंक्स हासिल करने वाले छात्रों में से 65 ने IIT BOMBAY को ही चुना है। इनमें से ज्यादातर ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया है।