Hindi News
›
Education
›
Centre to introduce National Dental Commission Bill, 2022 in Winter Session of Parliament
{"_id":"638b081fb29f9a450c6e2394","slug":"centre-to-introduce-national-dental-commission-bill-2022-in-winter-session-of-parliament","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NDC Bill: संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होगा एनडीसी बिल; डीसीआई की जगह लेगा अब राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
NDC Bill: संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होगा एनडीसी बिल; डीसीआई की जगह लेगा अब राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 03 Dec 2022 02:22 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Centre to introduce National Dental Commission Bill, 2022 in Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होगा एनडीसी बिल; डेंटल काउंसिल की जगह बनेगा राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग
सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2022 पेश करेगी। यह विधेयक एक राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग स्थापित करने और दंत चिकित्सक अधिनियम, 1948 को निरस्त करने का प्रयास है। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि इस विशेष एनडीसी बिल को संसद में लाना महत्वपूर्ण है। भारत की एनडीसी की भूमिका कुछ वैसी ही होगी, जैसी वर्तमान में डेंटल काउंसिल द्वारा की है।
उन्होंने कहा कि लगभग ढाई साल पहले, सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) का पुनर्गठन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) में किया था। इसलिए, इसी तरह की तर्ज पर, भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (DCI) का राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्गठन नेशनल डेंटल कमीशन (एनडीसी) में किया जाएगा।
उन्होंने कहा, एनडीसी में डीसीआई का पुनर्गठन एमसीआई के एनएमसी में रूपांतरण के समान ही होगा। वर्मा ने आगे बताया कि केंद्र सरकार के नामित व्यक्ति के समक्ष कई अभ्यावेदन थे। उन्होंने कहा, एनडीसी के पीछे का इरादा प्रभावी, कुशल होना और त्वरित निर्णय लेना है।
वहीं, नाम न छापने की शर्त पर एक शीर्ष चिकित्सक के अनुसार, विधेयक केंद्र सरकार का बड़ा कदम है। एनडीसी विधेयक किसी न किसी कारण से लंबे समय से लंबित है। हालांकि, दंत चिकित्सा पेशा सरकार के लिए पहली प्राथमिकता नहीं है, जबकि आम आदमी के लिए दंत चिकित्सा शिक्षा और दंत चिकित्सा देखभाल की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए यह समय की मांग है। एनडीसी का आना उस दिशा में एक बड़ा कदम होगा। दो से तीन साल पहले, उन्होंने (केंद्र) एनएमसी को उसी तरह पेश किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।