Hindi News
›
Education
›
CTET 2022: Lakhs of candidates will participate in this CTET exam from UP Bihar,when the admit card-safalta
{"_id":"638b28b7ea4fb451eb3b3d6c","slug":"ctet-2022-lakhs-of-candidates-will-participate-in-this-ctet-exam-from-up-bihar-when-the-admit-card-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"CTET 2022:इस सीटेट परीक्षा में केवल यूपी बिहार से हिस्सा लेंगे लाखों अभ्यर्थी, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CTET 2022:इस सीटेट परीक्षा में केवल यूपी बिहार से हिस्सा लेंगे लाखों अभ्यर्थी, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Sat, 03 Dec 2022 04:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CTET 2022 का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है। इसके लिए अभ्यर्थियों से 31 अक्टूबर 2022 से 24 नवंबर के बीच आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा में इस बार 30 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन ले सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। सीबीएसई जल्द ही इस परीक्षा की तिथियां घोषित कर सकता है। हालांकि परीक्षा महीने के बारे में CBSE ने पहले ही नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर दिया था कि CTET 2022 का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा। CTET 2022 के लिए अभ्यर्थियों से 31 अक्टूबर से 24 नवंबर 2022 के बीच आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा तारीख, शिफ्ट और शहर की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि आप हर विषय के एक्सपर्ट शिक्षक से इसकी तैयारी करें। इसी को ध्यान में रखते हुए सफलता डॉट कॉम ने भी लेटेस्ट पैटर्न के अनुसार अभ्यर्थियों को CTET की कम्प्लीट तैयारी करवाने के लिए खास कोर्स की शुरुआत की है। आप इस लिंक CTET Detailed Course : Join Now पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और घर बैठे दिल्ली के एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में CTET की कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं।
CTET में हिस्सा लेने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अकेले बिहार से इसमें हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 4.86 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं उत्तर प्रदेश से भी इसमें 5.30 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हिसाब से देखा जाए तो अकेले यूपी और बिहार से इस परीक्षा में तकरीबन 10 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा पूरे देश भर से इसमें 30 से 35 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्या है मार्किंग पैटर्न
CTET में दो पेपर का आयोजन होता है और अभ्यर्थियों को कक्षा 1 से 5 तक का शिक्षक बनने के लिए इसके पेपर 1 तथा कक्षा 6 से 8 तक का शिक्षक बनने के लिए इसके पेपर 2 में हिस्सा लेना होता है। इसके दोनों पेपर में अभ्यर्थियों से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। वहीं मार्किंग पैटर्न की बात करें तो इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को एक मार्क्स दिया जाता है। जबकि निगेटिव मार्किंग का इस परीक्षा में प्रावधान नहीं है। इसलिए आप बेफिक्र होकर इस परीक्षा में प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न
CTET पेपर 1 में अभ्यर्थियों से बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न, गणित से 30 प्रश्न तथा पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि पेपर 2 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न तथा गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान से 60 प्रश्न प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त SSC CGL, SSC GD, NDA/NA, CTET समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।