Hindi News
›
Education
›
GATE JAM 2023 Four Cities added to the list of the GATE 2023 Exam Centers in Telangana
{"_id":"6381fcbb7e162c17777125ab","slug":"gate-2023-four-cities-added-to-the-list-of-the-gate-2023-exam-centers-in-telangana-region","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GATE Jam 2023: गेट जैम के परीक्षा केंद्रों की सूची हुई अपडेट, इस राज्य के चार शहरों में भी बनेंगे एग्जाम सेंटर","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
GATE Jam 2023: गेट जैम के परीक्षा केंद्रों की सूची हुई अपडेट, इस राज्य के चार शहरों में भी बनेंगे एग्जाम सेंटर
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 26 Nov 2022 05:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
GATE Jam 2023 की आयोजन समिति की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची में इस बार चार नए शहर - आदिलाबाद, कोठागुडेम, मेडक और नलगोंडा जोड़े गए हैं। ये चारों शहर तेलंगाना राज्य में हैं।
GATE Jam 2023: आईआईटी की ओर से फरवरी में आयोजित की जाने वाली आईआईटी गेट जैम परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची अपडेट की गई है। GATE Jam 2023 की आयोजन समिति के अध्यक्ष आर सुरेश कुमार की ओर से जानकारी दी गई कि परीक्षा केंद्रों की सूची में इस बार चार नए शहर - आदिलाबाद, कोठागुडेम, मेडक और नलगोंडा जोड़े गए हैं। ये चारों शहर तेलंगाना राज्य में हैं।
तेलंगाना राज्य आईआईटी मद्रास और आईआईएससी जोन के अंतर्गत आता है। आईआईटी गेट 2023 परीक्षा 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाली हैं। इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रहा है। वहीं, आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी, 2023 को आईआईटी, गुवाहाटी की ओर से किया जाना है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आर सुरेश कुमार ने एक पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को सूचित किया कि छात्रों की सुविधा के लिए तेलंगाना क्षेत्र में GATE Jam 2023 परीक्षा के लिए चार शहरों- आदिलाबाद, कोठागुडेम, मेडक और नलगोंडा को नए शहरों की सूची में जोड़ा गया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) उम्मीदवारों के लिए गेट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर उपलब्ध अधिसूचना के अनुसार, गेट परीक्षा का पेपर 100 अंकों का होगा और इसमें प्रश्नों के तीन पैटर्न होंगे - बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), बहुविकल्पीय प्रश्न (एमएसक्यू), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न। गेट 2023 एडमिट कार्ड तीन जनवरी को जारी किया जाएगा और परिणाम 16 मार्च को घोषित किया जाना है।
Four cities- Adilabad, Kothagudem, Medak and Nalgonda- added to the list of new cities for the GATE 2023 examination in Telangana region to facilitate students: Chairman GATE Jam 2023 informs Union minister G Kishan Reddy pic.twitter.com/FWEEra2fMj
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।