Hindi News
›
Entertainment
›
Bhojpuri
›
Raja Ki Aayegi Baraat: Khesari Lal Yadav starring Film release date announced know about its story
{"_id":"639092c387b5e91c592388cb","slug":"raja-ki-aayegi-baraat-khesari-lal-yadav-starring-film-release-date-announced-know-about-its-story","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Khesari Lal Yadav: खेसारी की 'राजा की आयगी बारात' की रिलीज डेट का हुआ एलान, दबंग अवतार में नजर आए अभिनेता","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Khesari Lal Yadav: खेसारी की 'राजा की आयगी बारात' की रिलीज डेट का हुआ एलान, दबंग अवतार में नजर आए अभिनेता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Wed, 07 Dec 2022 07:14 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने की खबरों के बीच खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 'राजा की आयगी बारात' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव पिछले काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने गानों के चलते चर्चा में रहने वाले खेसारी पिछले दिनों तब सुर्खियों में आ गए थे, जब अभिनेता ने एक वीडियो के जरिए अपनी बेटी की तस्वीरों के साथ खिलवाड़ और उसको परेशान करने वाली बात का खुलासा किया था। खेसारी काफी परेशान हो गए थे और उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वह बहुत जल्द इंडस्ट्री छोड़ देंगे। खेसारी लाल यादव के इस एलान से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसके बाद सभी के चेहरे फिर से खिल उठेंगे। दरअसल, आज खेसारी लाल यादव की एक नई फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है।
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने खेसारी लाल यादव की फिल्म 'राजा की आयगी बारात' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म इसी महीने 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अभिनेता के फैंस के लिए यह खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है। रिलीज डेट के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया है, जिसमें खेसारी लाल यादव का दबंग अंदाज नजर आ रहा है। हाथों में तलवार लिए खेसारी काफी खूंखार लग रहे हैं। Bhojpuri: आम्रपाली को छोड़ नीलम गिरी के साथ समय बिताते नजर आए निरहुआ! सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
गौरतलब है, पिछले दिनों खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भावुक दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अपने दर्द को लोगों के साथ साझा किया था। खेसारी लाल यादव बीती रात तीन बजे लाइव आए और उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की बात कह डाली थी। इसकी वजह उनका परिवार है। खेसारी का कहना था कि उनके परिवार की फिक्र उन्हें खाई जा रही है। खेसारी लाल यादव ने कहा था, 'अगर आप लोगों को लगता है कि मैं भोजपुरी भाषा के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा तो बता दीजिए। मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर ही चला जाऊंगा। मेरे अंदर इतनी काबिलियत है कि मैं कहीं और जाकर काम कर सकता हूं। मैं केवल आपका मनोरंजन करने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं। तबीयत खराब होने पर भी शूटिंग करता हूं, ताकि आप सबका मनोरंजन कर सकूं। भोजपुरी भाषा का नाम रोशन कर सकूं। अगर, जनता को लगता है कि मैं भोजपुरी भाषा के लायक नहीं हूं। मैंने भोजपुरी भाषा के लिए कुछ नहीं किया है तो मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर कहीं और चला जाऊंगा।' Bade Miyan Chote Miya: अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां' में हुई इस सितारे की एंट्री, निभाएगा विलेन का किरदार
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।