Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ajay Devgn reacts on Akshay Kumar Chhatrapati Shivaji Maharaj look in Marathe Veer Daudale Saat movie
{"_id":"638f3ea97d94bb281074666a","slug":"ajay-devgn-reacts-on-akshay-kumar-chhatrapati-shivaji-maharaj-look-in-marathe-veer-daudale-saat-movie","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgn: अजय देवगन ने की 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में अक्षय के लुक की तारीफ, पोस्ट शेयर कर लिखा नोट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ajay Devgn: अजय देवगन ने की 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में अक्षय के लुक की तारीफ, पोस्ट शेयर कर लिखा नोट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 06 Dec 2022 06:42 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अक्षय कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए एक नोट लिखा है।
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि यह अक्षय कुमार की पहली मराठी फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में नजर आएंगे। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में अजय देवगन ने भी इस फिल्म से अक्षय कुमार का लुक शेयर कर एक नोट लिखा है।
अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अक्षय कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए एक नोट लिखा है। एक्टर ने खिलाड़ी कुमार को उनकी पहली मराठी फिल्म के लिए बधाई देते हुए लिखा है, 'प्रिय अक्षय कुमार, आपको मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में देखने के लिए उत्साहित हूं। वे मेरे पसंदीदा मराठा नायक हैं और मुझे खुशी है कि एक और महान योद्धा पर फिल्म बन रही है।' अभिनेता ने अक्षय को उनके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी।
Dear @akshaykumar, looking forward to seeing you essay the role of Chhatrapati Shivaji Maharaj in the Marathi film - वेडात मराठे वीर दौड़ले सात
He is my favourite Maratha hero and I’m happy yet another film is being made saluting this great warrior. pic.twitter.com/DS1g4pzkxJ
अजय देवगन के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोज पोस्ट करते हुए लिखा है, ;धन्यवाद भाई।' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को वसीम कुरैशी प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म से अपना लुक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।
Shilpa Shirodkar: मलाइका अरोड़ा से पहले शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था छैंया-छैंया गाना, इस वजह से हुईं रिजेक्ट
विज्ञापन
बता दें कि अक्षय से पहले अजय देवगन वर्ष 2020 में आई फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में मराठा सेनानी तानाजी मालुसरे के रूप में नजर आ चुके हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म खूब पसंद की गई। ऐतिहासिक फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों 'दृश्यम 2' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं।
Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाईकोर्ट से मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है वजह
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।