{"_id":"638b1742bed2a2298072e77d","slug":"an-action-hero-fame-jaideep-ahlawat-interview-says-he-will-do-bad-films-for-money","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaideep Ahlawat: अच्छी फीस मिलने पर खराब फिल्मों से भी परहेज नहीं, एक्शन हीरो फेम अभिनेता का बड़ा बयान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jaideep Ahlawat: अच्छी फीस मिलने पर खराब फिल्मों से भी परहेज नहीं, एक्शन हीरो फेम अभिनेता का बड़ा बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Sat, 03 Dec 2022 03:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में जयदीप अहलावत ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर न सिर्फ उनके फैंस का, बल्कि आपका भी सिर घूम जाएगा। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वह पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
यूं तो हरियाणा की धरती की पहचान पहलवानों से होती है, लेकिन वहां अब एक सितारा ऐसा भी है, जिसे देसी घी के पराठे और लस्सी पसंद है, लेकिन चमकता मायानगरी मुंबई में है। बात हो रही है जयदीप अहलावत की, जो गैंग्स ऑफ वासेपुर के शाहिद खान से लेकर पाताल लोक में इंस्पेक्टर हाथीराम का दमदार किरदार निभा चुके हैं। ...और अब यह सितारा आयुष्मान खुराना स्टारर एन एक्शन हीरो अपने अभिनय की रोशनी बिखेर रहा है। इस बीच जयदीप अहलावत ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर न सिर्फ उनके फैंस का, बल्कि आपका भी सिर घूम जाएगा। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वह पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान जयदीप ने कहा, अगर काफी पैसा मिल रहा है तो वह खराब फिल्में भी कर सकते हैं। हालांकि, इसमें उन्होंने यह बात भी जोड़ी कि व ज्यादा समय तक ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि वह अच्छी फिल्मों और ज्यादा फीस वाली फिल्मों के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं। जयदीप ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि मुझे चाहे कितना भी पैसा दिया जाए, मैं खराब फिल्म नहीं करूंगा। मैं इस तरह की फिल्मों में काम करूंगा, लेकिन उसके लिए मुझे कम से कम इतना पैसा मिले, जिससे मुझे यह सोचने की जरूरत न पड़े कि मैं क्या कर रहा हूं।'
पैसा और फिल्मों को लेकर पूछे गए सवाल पर जयदीप अहलावत ने कहा, 'हां, अगर पैसा अच्छा है तो मैं खराब फिल्में भी करूंगा, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि मैं सिर्फ पैसों के लिए ऐसे रोल नहीं करूंगा। मेरा मानना है कि अपने करियर में मुझे दो काम पैसे के लिए करने चाहिए और चार काम अपने मनमुताबिक करना चाहिए। इससे काम और फिल्मों का चुनाव करने में संतुलन बनाया जा सके।'
वर्क प्रोजेक्ट की बात करें, तो जयदीप इस वक्त 'एन एक्शन हीरो' में नजर आ रहे हैं, जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। आनंद एल राय द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है। इसके अलावा जयदीप करीना कपूर खान के साथ फिल्म 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में भी नजर आने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।