क्रूज ड्रग्स केस में 28 दिन जेल में बिताने के बाद आखिरकार आर्यन खान की रिहाई हो गई। जहां सुबह 10 बजे के करीब उन्हें जेल से रिहा किया गया और खुद शाहरुख खान और गौरी खान अपने बेटे को लेने के लिए ऑर्थर रोड जेल पहुंचे थे। आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंच चुका है और जैसे ही शाहरुख खान आर्यन के साथ मन्नत पर पहुंचे वहां फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी आज जेल से रिहा होने वाले थे, लेकिन अब दोनों को एक रात और जेल में ही बितानी पड़ेगी।
रिहाई के लिए जरूरी दस्तावेज प्रक्रिया में हैं
मुनमुन धनेजा के वकील काशिफ खान देशमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि क्रूज ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धनेजा को जमानत मिल चुकी है, लेकिन उन दोनों को आज जेल से रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि उन दोनों की रिहाई के लिए जरूरी दस्तावेज अभी प्रक्रिया में हैं।
20 मिनट की थी अपने पिता से बात
अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट ने हाल ही में उनसे बातचीत की थी। दोनों के बीच की ये बातचीत करीब 20 मिनट तक चली, जहां अपने बेटे को देखने के बाद असलम मर्चेंट ने एक राहत की सांस ली। अरबाज बार-बार अपने पिता से ये कहते हुए नजर आए कि आप आज ही कैसे भी करके मुझे यहां से निकालिए। असलम मर्चेंट ने अपने बेटे को कहा कि 90% तुम आज बाहर आ जाओगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और एक दिन और अरबाज को जेल में बिताना पड़ा।
क्रूज ड्रग्स पार्टी में पकड़ा था
2 अक्तूबर को आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के साथ एनसीबी ने कुछ लोगों को क्रूज ड्रग्स पार्टी में पकड़ा था। कुछ दिनों तक एनसीबी की कस्टडी में रहने के बाद उन्हें मुंबई के ऑर्थर रोड़ जेल में शिफ्ट कर दिया था। इस मामले को किला कोर्ट में पेश किया गया जहां आर्यन खान की बेल रिजेक्ट कर दी गई। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद और सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को साथ में ही जमानत दी।
क्रूज ड्रग्स केस में 28 दिन जेल में बिताने के बाद आखिरकार आर्यन खान की रिहाई हो गई। जहां सुबह 10 बजे के करीब उन्हें जेल से रिहा किया गया और खुद शाहरुख खान और गौरी खान अपने बेटे को लेने के लिए ऑर्थर रोड जेल पहुंचे थे। आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंच चुका है और जैसे ही शाहरुख खान आर्यन के साथ मन्नत पर पहुंचे वहां फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी आज जेल से रिहा होने वाले थे, लेकिन अब दोनों को एक रात और जेल में ही बितानी पड़ेगी।
रिहाई के लिए जरूरी दस्तावेज प्रक्रिया में हैं
मुनमुन धनेजा के वकील काशिफ खान देशमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि क्रूज ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धनेजा को जमानत मिल चुकी है, लेकिन उन दोनों को आज जेल से रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि उन दोनों की रिहाई के लिए जरूरी दस्तावेज अभी प्रक्रिया में हैं।