रिन्जिंग डेन्जोंगपा यानी फिल्मी जगत के जाने माने अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। काफी समय से इनके डेब्यू की चर्चाएं भी हो रही हैं। रिन्जिंग की इसी डेब्यू फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। सुत्रों की मानें तो यह एक बहुत बड़ी एक्शन फिल्म होगी, जिसके एक्शन सीन्स और स्टंट्स अमेरिकी हिट फिल्म मेट्रिक्स, बॉन्ड कैसीनो रोयाल और मैड मैक्स फ्यूरी रोड के एक्शन निर्देशक रह चुके कियर बेक निर्देशित करने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म रिन्जिंग का साथ देने जॉन अब्राहम आ सकते हैं।
जॉन अब्राहम की इस फिल्म से जुड़ने का खुलासा काफी पहले फिल्म के निर्माता निलेश सहाय ने कुछ इस तरह किया था। उन्होंने कहा था " मैंने जॉन को फिल्म में उनके कैमियो किरदार के बारे में बताया है, अभी मैं इस किरदार पर काम कर रहा हूं। दर्शकों और जॉन के फैन्स ने जॉन को कभी इस तरह के किरदार में नहीं देखा होगा।" वहीं फिल्म पागलपंती की शूटिंग खत्म करने के बाद जॉन ने कहा था " अगर निलेश अपनी फिल्म में मुझे एक कैमियो किरदार करवाना चाहते हैं, तो मैं कैसे मना कर सकता हूं। मैं बिल्कुल करूंगा। " हालांकि जॉन की इस फिल्म से जुड़ने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।
पर सूत्रों की मानें तो इसी रविवार के दिन फिल्म की पूरी टीम फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होने से पहले जॉन अब्राहम के पास पहुंची। फिल्म की टीम में रिन्जिंग और निर्माता निलेश के अलावा, फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाने जा रहीं माल्विका राज और तनीषा ढिल्लों भी इस खास मुलाकात का हिस्सा रहीं। तनीषा ढिल्लों एक जानी मानी मॉडल हैं और वह भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। वहीं माल्विका राज जानी मानी अभिनेत्री अनीता राज की भांजी हैं, जो फिल्म करण जौहर की फिल्म कभी खुशी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं।
खैर सूत्रों से मिली इस खास मुलाकात की इन तस्वीरों से देखकर लगता है की फिल्म की पूरी टीम यहां जॉन के पास उनकी शुभकामनाएं लेने पहुंची थी। साथ ही साथ सभी ने काफी क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया। रविवार को हुई इस मुलाकात के बाद अब जल्द ही फिल्म की पूरी टीम बेलारूस के लिए रवाना होगी, जहां वह सभी इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत करेंगे।
रिन्जिंग डेन्जोंगपा यानी फिल्मी जगत के जाने माने अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। काफी समय से इनके डेब्यू की चर्चाएं भी हो रही हैं। रिन्जिंग की इसी डेब्यू फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। सुत्रों की मानें तो यह एक बहुत बड़ी एक्शन फिल्म होगी, जिसके एक्शन सीन्स और स्टंट्स अमेरिकी हिट फिल्म मेट्रिक्स, बॉन्ड कैसीनो रोयाल और मैड मैक्स फ्यूरी रोड के एक्शन निर्देशक रह चुके कियर बेक निर्देशित करने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म रिन्जिंग का साथ देने जॉन अब्राहम आ सकते हैं।
जॉन अब्राहम की इस फिल्म से जुड़ने का खुलासा काफी पहले फिल्म के निर्माता निलेश सहाय ने कुछ इस तरह किया था। उन्होंने कहा था " मैंने जॉन को फिल्म में उनके कैमियो किरदार के बारे में बताया है, अभी मैं इस किरदार पर काम कर रहा हूं। दर्शकों और जॉन के फैन्स ने जॉन को कभी इस तरह के किरदार में नहीं देखा होगा।" वहीं फिल्म पागलपंती की शूटिंग खत्म करने के बाद जॉन ने कहा था " अगर निलेश अपनी फिल्म में मुझे एक कैमियो किरदार करवाना चाहते हैं, तो मैं कैसे मना कर सकता हूं। मैं बिल्कुल करूंगा। " हालांकि जॉन की इस फिल्म से जुड़ने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।
पर सूत्रों की मानें तो इसी रविवार के दिन फिल्म की पूरी टीम फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होने से पहले जॉन अब्राहम के पास पहुंची। फिल्म की टीम में रिन्जिंग और निर्माता निलेश के अलावा, फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाने जा रहीं माल्विका राज और तनीषा ढिल्लों भी इस खास मुलाकात का हिस्सा रहीं। तनीषा ढिल्लों एक जानी मानी मॉडल हैं और वह भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। वहीं माल्विका राज जानी मानी अभिनेत्री अनीता राज की भांजी हैं, जो फिल्म करण जौहर की फिल्म कभी खुशी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं।
खैर सूत्रों से मिली इस खास मुलाकात की इन तस्वीरों से देखकर लगता है की फिल्म की पूरी टीम यहां जॉन के पास उनकी शुभकामनाएं लेने पहुंची थी। साथ ही साथ सभी ने काफी क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया। रविवार को हुई इस मुलाकात के बाद अब जल्द ही फिल्म की पूरी टीम बेलारूस के लिए रवाना होगी, जहां वह सभी इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत करेंगे।