बॉलीवुड के चर्चित खलनायक डैनी एक बार फिर से अपनी वापसी करने जा रहे हैं। करन जौहर की नयी फिल्म 'शुद्घि' में वह एक खतरनाक रोल करने जा रहे हैं। डैनी आखिरी बार 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'एसिड फैक्ट्री' में दिखे थे।
डैनी हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय खलनायकों में से एक हैं। खबर है कि वे करन जौहर की नयी फिल्म 'शुद्धि' में फिर से एक नकारात्मक किरदार निभाने जा रहे हैं। पिछली बार वह सुपर्ण वर्मा की 'एसिड फैक्ट्री' में साथ साथ नजर आये थे। इसके बाद वे फिल्मों से गायब हैं।
लेकिन अब डैनी ने तय किया है कि अगर फिल्मों में उन्हें दमदार भूमिकाएं मिलेंगी तो वे जरूर फिल्मों में दोबारा वापसी करेंगे। डैनी को करन मल्होत्रा की स्क्रिप्ट काफी पसंद आयी है। और उन्होंने तय किया है कि वे यह फिल्म करेंगे।
करन ने कहा है कि डैनी का इस फिल्म में एक बेहतरीन किरदार है। दर्शक उन्हें नये अवतार में देखेंगे। एक बार फिर से डैनी का वही जलवा दर्शकों को देखने को मिलेगा।
बॉलीवुड के चर्चित खलनायक डैनी एक बार फिर से अपनी वापसी करने जा रहे हैं। करन जौहर की नयी फिल्म 'शुद्घि' में वह एक खतरनाक रोल करने जा रहे हैं। डैनी आखिरी बार 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'एसिड फैक्ट्री' में दिखे थे।
डैनी हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय खलनायकों में से एक हैं। खबर है कि वे करन जौहर की नयी फिल्म 'शुद्धि' में फिर से एक नकारात्मक किरदार निभाने जा रहे हैं। पिछली बार वह सुपर्ण वर्मा की 'एसिड फैक्ट्री' में साथ साथ नजर आये थे। इसके बाद वे फिल्मों से गायब हैं।
लेकिन अब डैनी ने तय किया है कि अगर फिल्मों में उन्हें दमदार भूमिकाएं मिलेंगी तो वे जरूर फिल्मों में दोबारा वापसी करेंगे। डैनी को करन मल्होत्रा की स्क्रिप्ट काफी पसंद आयी है। और उन्होंने तय किया है कि वे यह फिल्म करेंगे।
करन ने कहा है कि डैनी का इस फिल्म में एक बेहतरीन किरदार है। दर्शक उन्हें नये अवतार में देखेंगे। एक बार फिर से डैनी का वही जलवा दर्शकों को देखने को मिलेगा।