लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हिंदी सिनेमा में अभिनेता मनोज बाजपेयी को एक सधे हुए कलाकार के रूप में देखा जाता है। वह हर किरदार में पानी में शक्कर जैसी घुलते दिखाई देते हैं। अब अभिनेता अपनी आगामी फिल्म में वकील की भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं। उन्होंने अपने इस आगामी कोर्टरूम ड्रामा की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की थी और आज फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ली है, जिसके एक दृश्य की झलक साझा करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी है।
वकील बन डायलॉग बोलते दिखे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने अपनी इस अनटाइटल्ड कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की शूटिंग के पूरा होने पर जो वीडियो साझा किया है। जोधपुर में शेड्यूल पूरा करने के बाद मुंबई में स्टार्ट-टू-फिनिश सीन फिल्माया गया। वीडियो में कोर्ट में वह फिल्म के लास्ट सीन को फिल्माते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कट की आवाज आते ही सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स स्टैंडिग ओवेशन देते हैं। इसके बाद सभी ने केक काटकर जश्न मनाया।
कब तक रिलीज होगी फिल्म
मनोज बाजपेयी की इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का निर्माण भानुशाली स्टूडियोज और जी स्टूजियोज के साथ मिलकर सुपर्म वर्मा ने किया है। वहीं इसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की द्वारा किया गया है। जो इससे पहले 'एस्पाइरेंट्स', 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड', और फ्लेम्स जेसी सीरीज को निर्देशित कर चुके हैं। इस फिल्म से अपूर्व सिंह कार्की भी बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। अब ये फिल्म साल 2023 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
Please wait...
Please wait...