द वायरल फीवर यानी टीवीएफ का पिछले साल का पंगा तो आपको याद हो होगा। नहीं है तो जाने दीजिए। दरअसल खबर ये है कि टीवीएफ से निकले तमाम धुरंधरों ने समीर सक्सेना की अगुआई में नई कंपनी खोल ली है और इस कंपनी की पहली फिल्म में युवाओं के बीच खूब मशहूर जीतू भैया यानी जीतेंद्र कुमार हीरो होंगे और हीरोइन बनेंगी इम्तियाज अली की खोज आरुषि शर्मा।
टीवीएफ से निकले बिस्वपति सरकार, अमित गोलानी, सौरभ खन्ना और समीर सक्सेना ने मिलकर अपनी पिक्चर कंपनी शुरू की है। सब मिलकर जो पहला जादू करने जा रहे हैं, उसका नाम ही है 'जादूगर'। फिल्म 'जादूगर' के लिए डिजिटल स्टार जीतेंद्र कुमार को बतौर हीरो साइन किया जा चुका है और इस फिल्म में जीतू भैया फुटबॉल खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे। जितेंद्र के साथ फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे अभिनेता जावेद जाफरी और अभिनेत्री आरुषि शर्मा।
आरुषि शर्मा ने पिछले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में कार्तिक आर्यन की फिल्म में बड़ा रोल पाया था। इस फिल्म में वह जीतेंद्र की हीरोइन बनेंगी। फिल्म में जावेद जाफरी फुटबॉल कोच के किरदार नजर आएंगे। फिल्म 'जादूगर' का निर्देशन खुद समीर सक्सेना करने जा रहे हैं और इसके लेखक हैं बिस्वपति सरकार ने। समीर सक्सेना इससे पहले टीवीएफ के हिट शोज 'परमानेंट रूममेट्स', 'ये मेरी फैमिली', 'टीवीएफ ट्रिपलिंग' का निर्देशन कर चुके हैं।
ओटीटी के लिए बनने जा रही फिल्म 'जादूगर' के हीरो जीतेंद्र कुमार को फिल्मफेयर के पहले ओटीटी अवार्ड्स में बेस्ट कॉमेडी सीरीज की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिल चुका है। डिजिटल पर उनकी गजब की फैन फॉलोइंग भी है। फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अमन त्रिपाठी का उनका किरदार भी लोगों को खूब भाया और फिल्म 'चमन बहार' भले लोगों को एक सुस्त फिल्म लगी हो लेकिन फिल्म में जीतेंद्र के अभिनय की खूब तारीफ हुई।
द वायरल फीवर यानी टीवीएफ का पिछले साल का पंगा तो आपको याद हो होगा। नहीं है तो जाने दीजिए। दरअसल खबर ये है कि टीवीएफ से निकले तमाम धुरंधरों ने समीर सक्सेना की अगुआई में नई कंपनी खोल ली है और इस कंपनी की पहली फिल्म में युवाओं के बीच खूब मशहूर जीतू भैया यानी जीतेंद्र कुमार हीरो होंगे और हीरोइन बनेंगी इम्तियाज अली की खोज आरुषि शर्मा।
टीवीएफ से निकले बिस्वपति सरकार, अमित गोलानी, सौरभ खन्ना और समीर सक्सेना ने मिलकर अपनी पिक्चर कंपनी शुरू की है। सब मिलकर जो पहला जादू करने जा रहे हैं, उसका नाम ही है 'जादूगर'। फिल्म 'जादूगर' के लिए डिजिटल स्टार जीतेंद्र कुमार को बतौर हीरो साइन किया जा चुका है और इस फिल्म में जीतू भैया फुटबॉल खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे। जितेंद्र के साथ फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे अभिनेता जावेद जाफरी और अभिनेत्री आरुषि शर्मा।