{"_id":"6387201ad28afd63bf62d838","slug":"karisma-kapoor-dance-video-in-wedding-party-viral-on-social-media-see-her","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karisma Kapoor: 'ले गई ले गई' गाने पर थिरकती दिखीं करिश्मा कपूर, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karisma Kapoor: 'ले गई ले गई' गाने पर थिरकती दिखीं करिश्मा कपूर, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Wed, 30 Nov 2022 03:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करिश्मा अपनी फिल्म के गाने 'ले गई ले गई... दिल ले गई गाना' पर डांस करती दिख रही हैं।
करिश्मा कपूर 90 के दशक की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं और वह अब भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। इसके अलावा, करिश्मा सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर आग लगा देती हैं। वहीं, अब अभिनेत्री का एक डांस वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करिश्मा कपूर अपने ही एक हिट गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो किसी की शादी या फिर पार्टी का है, जिसमें करिश्मा कपूर अपने डांस से चार-चांद लगाती दिख रही हैं। इस वीडियो में करिश्मा अपनी फिल्म के गाने 'ले गई ले गई... दिल ले गई गाना' पर डांस करती दिख रही हैं। अभिनेत्री के लुक की बात करें तो करिश्मा ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ। इस लुक को अभिनेत्री ने बालों का बन बनाकर और मेकअप करके कंप्लीट किया है। साथ ही अभिनेत्री ने हैवी ईयररिंग पहने हैं।
फिल्म को पूर हुए 25 साल
'ले गई ले गई... दिल ले गई गाना' गाना हिट फिल्म 'दिल तो पागल' का है। इस फिल्म में करिश्मा कपूर के अलावा, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान नजर आए थे। फिल्म की कहानी में लव एंगल दिखाया गया था लेकिन आखिर में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान एक होते हुए दिखे थे। इस फिल्म के लिए करिश्मा को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस मूवी को अब 25 साल पूरे हो चुके है।
फिल्म को पूर हुए 25 साल
बता दें कि करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में महज 17 साल की उम्र में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'कैदी' थी, जो साल 1991 में रिलीज हुई थी। हालांकि, उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन इसके बाद भी करिश्मा ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली थी। वह 'अपना-अपना', 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आई थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।