अगर आप काल्पनिक और सुपरनैचुरल कहानियां पढ़ना या देखना पसंद करते हैं तो यह मौका खास आप के लिए है। जी हां, उत्तर प्रदेश के पांच बड़े शहरों से हम चुनेंगे कुछ खास फैंस और उनको मिलेगा मौका अमर उजाला के लाइव शो पर आकर टेलीविजन के मशहूर कलाकार व जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले चेतन हंसराज से मिलने का और बातें करने का। यह कैसे संभव होगा, हम आपको बताते है।
जी टीवी चैनल पर हाल ही में बेहद सफल और रोमांचक शो ‘ब्रह्मराक्षस’ का दूसरा सीजन शुरू हुआ है। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो ने पहले एपिसोड के प्रसारण के साथ ही लोगों में एक अलग तरह का कौतुहल बना दिया है। शो में शानदार टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की शर्मा कालिंदी के किरदार में दिख रही हैं। उनके साथ अंगद का किरदार निभार रहे पर्ल वी. पुरी भी हैं। एक दिलचस्प शुरुआत के बाद ये शो अब इस रविवार एक रोमांचक खुलासा करने जा रहा है।
दर्शकों ने अब तक देखा कि कहानी की नायिका कालिंदी एक शैतानी ताकत से जूझ रही है जो उसका पीछा करती मालूम होती हैं। इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आखिर इस ब्रह्मराक्षस की असली पहचान क्या है और क्या वो इंसानी रूप लेगा? अब इस शो के एक ताजा एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ पर दर्शकों को पता चलेगा कि ब्रह्मराक्षस कोई और नहीं बल्कि वरधान चौधरी है, जिसका किरदार मल्टी टैलेंटेड टेलीविजन सुपरस्टार चेतन हंसराज निभा रहे हैं।
यही चेतन हंसराज अब आपके बीच आ रहे हैं। अमर उजाला आपको दे रहा मौका 8 दिसंबर 2020 को शाम 4 बजे टीवी के मशहूर कलाकार चेतन हंसराज से मिलने का। वह अमर उजाला के फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर मुंबई से लाइव होंगे उत्तर प्रदेश के पांच मुख्य शहरों (लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी व कानपुर) में एक कांटेस्ट द्वारा चुने जायेंगे 5 लकी फैंस जिन्हे चेतन हंसराज के साथ बातचीत करने का मिलेगा मौका।
इस मौके को पाने के लिए आपको हमे एक आसान से सवाल का जवाब 7253985620 फोन नंबर पर व्हाट्सऐप करना होगा ।
सवाल है ये: ‘ब्रह्मराक्षस’ शब्द सुनते ही आपके मन में पहली छवि या आकृति क्या उभरती है?
अपनी कल्पना को दीजिए विस्तार और बताइए कि आपकी कल्पना का ये ‘ब्रह्मराक्षस’ कैसा है? उत्तर देने की अंतिम तिथि है 6 दिसंबर 2020। अपने उत्तर के साथ अपना नाम, मोबाइल नंबर व शहर का नाम भेजना न भूलें।
तैयार रहिए अमर उजाला संग इस रोमांचक सफर पर चलने के लिए और जानिए कैसे ‘ब्रह्मराक्षस’ के किरदार में बदल जाते हैं चेतन हंसराज, खुद उन्हीं की जबानी। इस लाइव प्रसारण के दौरान हम दर्शकों से भी सवाल जवाब का एक मजेदार सिलसिला जारी रखेंगे जिसका जवाब खुद शो के अहम किरदार देंगे। आपको बताते चले कि जी टीवी पर ये शो हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित होता है। अमर उजाला के लाइव शो से जुड़ने के लिए लाइक व सब्सक्राइब करें।
www.facebook.com/Amarujala
https://www.youtube.com/user/NewsAmarujala
अगर आप काल्पनिक और सुपरनैचुरल कहानियां पढ़ना या देखना पसंद करते हैं तो यह मौका खास आप के लिए है। जी हां, उत्तर प्रदेश के पांच बड़े शहरों से हम चुनेंगे कुछ खास फैंस और उनको मिलेगा मौका अमर उजाला के लाइव शो पर आकर टेलीविजन के मशहूर कलाकार व जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले चेतन हंसराज से मिलने का और बातें करने का। यह कैसे संभव होगा, हम आपको बताते है।
जी टीवी चैनल पर हाल ही में बेहद सफल और रोमांचक शो ‘ब्रह्मराक्षस’ का दूसरा सीजन शुरू हुआ है। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो ने पहले एपिसोड के प्रसारण के साथ ही लोगों में एक अलग तरह का कौतुहल बना दिया है। शो में शानदार टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की शर्मा कालिंदी के किरदार में दिख रही हैं। उनके साथ अंगद का किरदार निभार रहे पर्ल वी. पुरी भी हैं। एक दिलचस्प शुरुआत के बाद ये शो अब इस रविवार एक रोमांचक खुलासा करने जा रहा है।