Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Paresh Rawal called by kolkata police on monday for questioning over his cook fish for bengalis Comment
{"_id":"638f4d0b96334912797fa7fc","slug":"paresh-rawal-called-by-kolkata-police-on-monday-for-questioning-over-his-cook-fish-for-bengalis-comment","type":"story","status":"publish","title_hn":"Paresh Rawal: कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को किया तलब, एक्टर ने बंगालियों पर की थी टिप्पणी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Paresh Rawal: कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को किया तलब, एक्टर ने बंगालियों पर की थी टिप्पणी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 06 Dec 2022 07:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को सोमवार को मौजूद रहने को कहा है।
गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान बंगालियों पर की गई टिप्पणी मामले में अभिनेता परेश रावल मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को सोमवार को मौजूद रहने को कहा है। बता दें कि परेश रावल ने रैली के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के लिए प्रचार करते हुए कहा था, 'गुजरात के लोग महंगाई को सहन करेंगे, लेकिन पड़ोस में 'बांग्लादेशियों और रोहिंग्या' को नहीं।' एक्टर ने इस दौरान "मछली पकाने" के स्टीरियोटाइप का इस्तेमाल किया।
परेश रावल की इस टिप्पणी पर उनकी खूब आलोचना हुई। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर माफी भी मांग ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक परेश रावल की टिप्पणी पर पूर्व सांसद और माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद सलीम ने पुलिस को लिखे अपने पत्र में कहा, 'बड़ी संख्या में बंगाली राज्य की सीमा के बाहर रहते हैं। मुझे आशंका है कि परेश रावल द्वारा की गई भद्दी टिप्पणियों के कारण उनमें से कई को पूर्वाग्रह से निशाना बनाया जाएगा और प्रभावित किया जाएगा।'
Hansika Motwani: शादी के बाद पति सोहेल के साथ नजर आईं हंसिका, हनीमून के सवाल पर अभिनेत्री ने दिया यह जवाब
बता दें कि बीत दिनों गुजरात में एक रैली के दौरान परेश रावल ने कहा था कि गुजरात के लोग मुद्रास्फीति को बर्दाश्त करेंगे, लेकिन 'बांग्लादेशियों और रोहिंग्या' को पड़ोस में नहीं। इसके साथ ही परेश रावल ने 'मछली पकाने' जैसा वाक्य भी इस्तेमाल किया, इसके बाद से उनके बयान पर हंगामा बरपा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी परेश रावल के इस बयान पर खूब घमासान मचा हुआ है। हालांकि, परेश रावल ने ने अपने इस बयान पर माफी मांगने के साथ ही अपनी टिप्पणियों को समझाने का प्रयास किया। परेश रावल ने दावा किया कि जब उन्होंने 'बंगाली' शब्द का इस्तेमाल किया तो उनका मतलब 'अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या' से था।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।