Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Qala Actress Swastika Mukherjee recalls fake mms scandal said relatives raise question on parents
{"_id":"6382e7b1b6d21a2b241f8a3c","slug":"qala-actress-swastika-mukherjee-recalls-fake-mms-scandal-said-relatives-raise-question-on-parents","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Swastika Mukherjee: फेक MMS स्कैंडल में फंसने के बाद स्वस्तिका पर उठे थे गंभीर सवाल, अभिनेत्री ने किया खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Swastika Mukherjee: फेक MMS स्कैंडल में फंसने के बाद स्वस्तिका पर उठे थे गंभीर सवाल, अभिनेत्री ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 27 Nov 2022 10:00 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
स्वस्तिका मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया कि कैसे एक फिल्म के सीन की वजह से वह एमएमएस स्कैंडल में फंस गई थीं।
'पाताल लोक' और 'क्रिमिनल जस्टिस 3' में नजर आईं अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी करने जा रही हैं। स्वस्तिका इरफान खान के बेटे बाबिल खान और तृप्ति डिमरी के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म 'कला' में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब स्वस्तिका ने एक किस्सा साझा किया, जब फेक एमएमएस स्कैंडल के चलते उन्हें रिश्तेदारों के ताने सुनने पड़े थे।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान स्वस्तिका मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म की थी, जिसके एक सीन को एमएमएस समझ लिया गया था। इस वजह से उन्हें बहुत परेशानी भी हुई थी। स्वस्तिका ने कहा, 'मैंने एक फिल्म की थी जिसका नाम था टेक वन। इसकी कहानी एक हीरोइन की थी, जिसका शूट किया हुआ इंटीमेट सीन लीक हो जाता है और उसके नाम पर एमएमएस स्कैंडल शुरू हो जाता है।'
इसके आगे उन्होंने बताया, 'फिल्म में दिखाया गया कि कैसे हीरोइन को एमएमएस स्कैंडल की वजह से काम मिलना बंद हो जाता है और लोग उस वीडियो को गलत समझने लगते हैं। हीरोइन सिंगल मदर होती है, जो शराबी बन जाती है और ड्रग्स लेने लगती है। इसके बाद उसका करियर समाप्त हो जाता है। इस फिल्म की कहानी को लोगों ने मेरी ही कहानी समझ लिया और मेरे घरवालों से रिश्तेदार भी सवाल करने लगे थे। लोग फोन कर कहते थे कि माता-पिता ने मेरा ख्याल नहीं रखा और मैं सुबह से शाम तक नशे में धुत रहती हूं।'
स्वस्तिका ने कहा कि लोगों की बातें सुनने के बाद एक दिन मां के भी सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम यू सर्टिफिकेट वाली फिल्में क्यों नहीं करती हो? बच्चों के लिए भी फिल्म कर लो। तुम्हें शराबियों के रोल करने की क्या जरूरत है?' वहीं, स्वस्तिका मुखर्जी ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें अपने बच्चों के बारे में बात न करने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा, 'मुझे करियर के शुरुआती दौर में सलाह दी गई थी कि मैं किसी के इस बारे में बात न करूं कि मेरी एक बेटी है। क्योंकि अगर मेरे दर्शकों को इस बारे में पता चला, तो वह मुझसे आकर्षित नहीं होंगे। तब मैं 21 साल की थी।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।