कोविड 19 के चलते पूरा देश ठप पड़ा हुआ है। घरों की चारदीवारी में कैद रहने के कारण लोगों के दिमाग में कई तरह के नकारात्मक विचार चल रहे हैं। लॉकडाउन के चलते वह ऐसी परिस्थिति का सामना कर रहे हैं जो उन्होंने इससे पूर्व कभी नहीं देखी थी। इस स्थिति में लोगों में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए सिनेमा जगत के आधा दर्जन कलाकार खुलकर सामने आए हैं। फिल्मकार करण जौहर के बाद फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी 5 मई को शाम 5 बजे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ 'हार्ट टू हार्ट' (दिल से दिल तक) नामक सीरीज के तहत सकारात्मक और ज्ञानवर्धन बातचीत करते हुए नजर आएंगे।
इस मुहिम से करण जौहर और राजकुमार हिरानी के साथ साथ सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा, एकता कपूर और संजय दत्त भी जुड़े हैं। वे भी एक एक कर श्री श्री रविशंकर के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स पर लाइव आएंगे। बातचीत का यह दौर 5 मई से 9 मई के बीच शाम 5 बजे चलेगा। मुहिम से जुड़े लोगों के अनुसार इन कलाकारों के माध्यम से लोगों के बीच सकारात्मक, आशावाद, आशा, शांति और प्रेम का फैलाव करने की कोशिश की जा रही है।
फिल्म निर्माता महावीर जैन इस बारे में कहते हैं, 'शो का उद्देश्य 140 से अधिक देशों में 10 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचने के साथ मानवता की भावना पैदा करना है। फिल्म बिरादरी ऐसे कठिन वक्त में जीवन से लेकर रिश्ते, विशिष्टता, विश्वास, परिवार, प्रेम, सफलता, स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण, तनाव, हानि, आध्यात्मिकता, आशा और साहस जैसे विषयों पर बातचीत करते हुए नजर आएगी।' गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री ने बड़े पैमाने पर दिहाड़ी श्रमिकों के लिए शुरू की गई मुहिम 'आई स्टेंड विद ह्यूमैनिटी' के लिए हाथ मिलाया था।
कोविड 19 के चलते पूरा देश ठप पड़ा हुआ है। घरों की चारदीवारी में कैद रहने के कारण लोगों के दिमाग में कई तरह के नकारात्मक विचार चल रहे हैं। लॉकडाउन के चलते वह ऐसी परिस्थिति का सामना कर रहे हैं जो उन्होंने इससे पूर्व कभी नहीं देखी थी। इस स्थिति में लोगों में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए सिनेमा जगत के आधा दर्जन कलाकार खुलकर सामने आए हैं। फिल्मकार करण जौहर के बाद फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी 5 मई को शाम 5 बजे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ 'हार्ट टू हार्ट' (दिल से दिल तक) नामक सीरीज के तहत सकारात्मक और ज्ञानवर्धन बातचीत करते हुए नजर आएंगे।
इस मुहिम से करण जौहर और राजकुमार हिरानी के साथ साथ सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा, एकता कपूर और संजय दत्त भी जुड़े हैं। वे भी एक एक कर श्री श्री रविशंकर के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स पर लाइव आएंगे। बातचीत का यह दौर 5 मई से 9 मई के बीच शाम 5 बजे चलेगा। मुहिम से जुड़े लोगों के अनुसार इन कलाकारों के माध्यम से लोगों के बीच सकारात्मक, आशावाद, आशा, शांति और प्रेम का फैलाव करने की कोशिश की जा रही है।