साउथ सिनेमा से एक बड़ी ही दुख भरी खबर सामने निकलकर आई है। कन्नड़ फिल्म 'लव यू राचू' के सेट पर हो रही शूटिंग के दौरान विवेक नामक एक स्टंटमैन की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना ने साउथ सिनेमा से जुड़े कई लोगों को एक बड़ा झटका दिया है। फिल्म की शूटिंग को तत्काल प्रभाव में रोक दिया गया है। आपको बता दें कि स्टंटमैन विवेक तमिलनाडु के रहने वाले थे। वे साउथ फिल्मों में एक्शन सीन्स के लिए स्टंट करते थे। ये घटना तब हुई, जब कर्नाटक के बिड़दी में फिल्म का एक्शन सीन शूट किया जा रहा था। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है। वे तमाम सुरागों को खंगाल रही है। इसी सिलसिले में पुलिस ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। साउथ सिनेमा से जुड़े कई एक्टर और विवेक के साथ काम करने वाले सहकर्मी इस हादसे से काफी दुखी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये घटना बीते सोमवार की है। फिल्म के लिए विवेक एक स्टंट सीन को शूट कर रहे थे कि तभी उनका संपर्क एक बिजली के तार से हो गया। इस कारण बिजली के करंट से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान विवेक के साथ काम कर रहे दूसरे स्टंट मैन को भी झटका लगा। हालांकि वह सुरक्षित है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
फिल्म के स्टंट डायरेक्टर विनोद और प्रोड्यूसर गुरु देशपांडे को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में लगी हुई है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर कृष्णा अजय राव ने एक इंटरव्यू में बताया - "मुझे इस बात का पता नहीं कि उस दौरान क्या हुआ? जब ये घटना हुई, उस समय में थोड़ी दूरी पर था।"
आगे वे कहते हैं - "इस हादसे के होने के बाद मुझे एक जोर सी आवाज सुनाई दी। उस वक्त मुझे विवेक के बारे में पता चला। हम सभी विवेक की मौत से शॉक्ड हैं।" एक्टर कृष्णा का कहना है कि वे तब तक शूटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक की विवेक को इंसाफ नहीं मिल जाता।
विस्तार
साउथ सिनेमा से एक बड़ी ही दुख भरी खबर सामने निकलकर आई है। कन्नड़ फिल्म 'लव यू राचू' के सेट पर हो रही शूटिंग के दौरान विवेक नामक एक स्टंटमैन की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना ने साउथ सिनेमा से जुड़े कई लोगों को एक बड़ा झटका दिया है। फिल्म की शूटिंग को तत्काल प्रभाव में रोक दिया गया है। आपको बता दें कि स्टंटमैन विवेक तमिलनाडु के रहने वाले थे। वे साउथ फिल्मों में एक्शन सीन्स के लिए स्टंट करते थे। ये घटना तब हुई, जब कर्नाटक के बिड़दी में फिल्म का एक्शन सीन शूट किया जा रहा था। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है। वे तमाम सुरागों को खंगाल रही है। इसी सिलसिले में पुलिस ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। साउथ सिनेमा से जुड़े कई एक्टर और विवेक के साथ काम करने वाले सहकर्मी इस हादसे से काफी दुखी हैं।