Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Swara Bhasker joined Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra today from Madhya Pradesh Mahakal Nagari Ujjain
{"_id":"63887eec8d162608f41153f5","slug":"swara-bhasker-joined-rahul-gandhi-bharat-jodo-yatra-today-from-madhya-pradesh-mahakal-nagari-ujjain","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की यात्रा को स्वरा का समर्थन, भाजपा बोली- टुकड़े-टुकड़े गैंग...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की यात्रा को स्वरा का समर्थन, भाजपा बोली- टुकड़े-टुकड़े गैंग...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Thu, 01 Dec 2022 09:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक कई सेलिब्रिटी शामिल हो चुके हैं। अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस यात्रा को अपना समर्थन दिया और एक्ट्रेस उज्जैन से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल इस वक्त मध्य प्रदेश में है। कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की इस यात्रा को कई सारे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों का समर्थन भी मिल रहा है। बीते दिनों फिल्मी दुनिया के कई सारे सितारे इस यात्रा का हिस्सा बने। अपने बयानों को लेकर मुखर और विवादों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में इस यात्रा में शामिल हुईं।
स्वरा ने पहले भी ट्वीट कर इस यात्रा को अपना समर्थन दिया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के साथ स्वरा भास्कर की तस्वीर साझा की है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया - "आज प्रसिद्ध अभिनेत्री स्वरा भास्कर इस यात्रा का हिस्सा बनीं, समाज के हर वर्ग की उपस्थिति ने इस यात्रा को सफल बनाया है"। स्वरा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता हरीश रावत, विधायक रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल और हजारों की भीड़ के साथ कदमताल करती चली।
यात्रा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस द्वारा किये गए ट्वीट को स्वरा ने री ट्वीट कर अपना समर्थन भी जाहिर किया. इससे पहले, अमोल पालेकर, संध्या गोखले, पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, मोना अम्बेगांवकर, रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी जैसी सिनेमा हस्तियों ने यात्रा में भाग लिया था।
भारती जोड़ो यात्रा के दौरान स्वरा भास्कर ने सफेद कुर्ता पहन रखा था, जबकि राहुल भी सफेद टी-शर्ट में नजर आए। इससे पहले स्वरा ने गुरुवार को उज्जैन पहुंचने की तस्वीरें रीट्वीट की थीं। वे लोगों की भीड़ के सामने चली और राजनेता की सुरक्षा टीम ने उन्हें घेर लिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके वीडियो और तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी, कुछ ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए अभिनेत्री की प्रशंसा की और पार्टी और नेता के लिए अपना समर्थन दिखाया। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अभिनेत्री की जमकर आलोचना भी की।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर पर वी़डियो शेयर कर कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक स्वरा भास्कर और कन्हैया कुमार जैसे राष्ट्र विरोधी मानसिकता वाले लोगों का शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि यह भारत को तोड़ने वालों के समर्थन में निकाली जा रही यात्रा है।
.@RichaChadha जी आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं।
'टुकड़े-टुकड़े' वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से अनेकों राष्ट्रभक्तों को पीड़ा पहुंची है।
मेरे पास आपके खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं। pic.twitter.com/EVe8klXyCm
बता दें कि कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। इसकी शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी। राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा को 84 दिन बीत चुके हैं। यानी आज इसका 85वां दिन है। इतने दिनों में यात्रा तमिलनाडु से केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।