Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
Actress Kirstie Alley Cheers and Look Who's Talking fame actress died after battling cancer
{"_id":"638ea8f8a26cd105c94ba292","slug":"actress-kirstie-alley-cheers-and-look-who-s-talking-fame-actress-died-after-battling-cancer","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुखद: 'चीयर्स' और 'लुक हूज टॉकिंग' की स्टार क्रर्स्टी एले का निधन, कैंसर से लड़ रही थीं जंग","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
दुखद: 'चीयर्स' और 'लुक हूज टॉकिंग' की स्टार क्रर्स्टी एले का निधन, कैंसर से लड़ रही थीं जंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 06 Dec 2022 07:59 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फिल्म लुक हूज टॉकिंग और स्टार ट्रेक सेकेण्ड में अहम भूमिका निभाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री क्रर्स्टी एले का निधन हो गया। उनके परिवार ने इस बात की पुष्टि की।
टेलीविजन और हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री क्रर्स्टी एले का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रही थीं। एले को टीवी के कॉमेडी शो चीयर्स से पॉपुलरिटी मिली थी। उन्होंने फिल्म लुक हूज टॉकिंग और स्टार ट्रेक सेकेण्ड में भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। एले की मौत की पुष्टि उनके दोनों बच्चों ट्रू स्टीवेन्सन (30) और लिली पार्कर स्टीवेन्सन (28) ने की। इस संबंध में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया था।
परिवार ने दी जानकारी
ट्रू स्टीवेन्सन और लिली पार्कर स्टीवेन्सन ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमें आपको यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी मां का कैंसर से लड़ाई के बाद निधन हो गया है। वह अपने प्यारे परिवार के साथ रह रही थीं। उन्होंने अपना जीवन बड़ी ताकत से लड़ा। वह स्क्रीन पर जितनी उम्दा कलाकार थीं, उतनी ही अद्भभुत मां और दादी भी थीं। इस जोड़ी ने अपनी मां की देखभाल करने के लिए मोफिट कैंसर सेंटर के मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा कि वह अपने जीवन में उनके जैसे उत्साह और जुनून को हमेशा याद रखेंगे।
पार्कर स्टीवेन्सन से की थी शादी
उन्होंने आगे लिखा, हमारी मां का उत्साह और जीवन के लिए जुनून उनके बच्चे, पोते और उनके द्वारा पाले गए जानवर थे। वह जितनी खुशी से जीवन जीती थीं, उसका हम यहां उल्लेख ही नहीं कर सकते। वह हमें जीवन जीने के लिए प्रेरित करती थीं और हमारी प्रेरणा थीं। दोनों ने क्रर्स्टी एले के फैंस को प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद कहा। इसके अलावा यह भी कहा कि इस कठिन समय में वे उनके परिवार की निजता का सम्मान करेंगे। एले ने पार्कर स्टीवेन्सन से शादी की थी, इसके बाद उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।