Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
Hollywood Star Clarence Gilyard Jr passes away at 66 Known For His Films Walker, Texas Ranger star
{"_id":"6386197c5781ee5f6152237d","slug":"hollywood-star-clarence-gilyard-jr-passes-away-at-66-known-for-his-films-walker-texas-ranger-star","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hollywood: हॉलीवुड स्टार क्लेरेंस गिलार्ड जूनियर का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Hollywood: हॉलीवुड स्टार क्लेरेंस गिलार्ड जूनियर का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 29 Nov 2022 08:09 PM IST
सार
गिलार्ड ने फिल्मों, टेलीविजन शो और नाटकों में कुशल अभिनय से लोगों के मन में अलग छाप छोड़ी। उन्होंने 'टॉप गन' में सनडाउन के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके अलावा उन्हें 'डाई हार्ड' में शानदार अभिनय के लिए भी जाना जाता है।
हॉलीवुड स्टार क्लेरेंस गिलार्ड जूनियर का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें 'वॉकर, टेक्सास रेंजर' और 'डाई हार्ड' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। हालांकि उनके निधन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। नेवादा विश्वविद्यालय, लास वेगास ने एक बयान में गिलियार्ड के निधन की पुष्टि की है। गिलार्ड यूएनएलवी के कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में थिएटर और फिल्म के प्रोफेसर थे।
यूएनएलवी फिल्म अध्यक्ष हीथर एडिसन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, "प्रोफेसर गिलार्ड अपने आसपास के सभी लोगों के लिए प्रकाश और शक्ति स्तंभ थे। जब भी हम उससे पूछते कि वह कैसा हैं, तो वह हमेशा खुद को धन्य बताते थे। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इतने वर्षों तक उनके साथ एक साथी और छात्र रूप में रहे। हम आपसे प्यार करते हैं और आपको बहुत याद करेंगे, प्रोफेसर जी!" An Action Hero: आयुष्मान खुराना ने दिखाई टाइगर को हीरोपंती, जानें किस एक्शन हीरो ने मारी बाजी
बता दें कि गिलार्ड ने फिल्मों, टेलीविजन शो और नाटकों में कुशल अभिनय से लोगों के मन में अलग छाप छोड़ी। उन्होंने 'टॉप गन' में सनडाउन के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके अलावा उन्हें 'डाई हार्ड' में शानदार अभिनय के लिए भी जाना जाता है। साल 1989 में वह 'मैटलॉक' में एक वकील की भूमिका में दिखे थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। Kashmir Files Controvery: IFFI जूरी हेड के बयान पर बवाल, बोर्ड ने झाड़ा पल्ला तो भड़का इस्राइल, स्वरा का समर्थन
जानकारी के अनुसार, गिलार्ड का जन्म 24 दिसंबर, 1955 को वाशिंगटन के मोसेस लेक में हुआ था। गिलार्ड ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉन्ग बीच से अभिनय का अध्ययन किया। अभिनेता की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पहली शादी कैथरीन डुटको से हुई थी। बाद में उन्होंने ऐलेना गिलार्ड को अपना हमसफर चुना। Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन नहीं करेंगे अनीस बज्मी? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।