{"_id":"609a7791dff8617039092c50","slug":"jennifer-lopez-and-ben-affleck-enjoy-vacations-might-be-couple-again-after-17-years","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छुट्टियां एन्जॉय करते नजर आए जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक, 17 साल पहले तोड़ दी थी सगाई","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
छुट्टियां एन्जॉय करते नजर आए जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक, 17 साल पहले तोड़ दी थी सगाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीपाली श्रीवास्तव
Updated Tue, 11 May 2021 06:10 PM IST
सार
जेनिफर लोपेज ने कुछ दिनों पहले मंगेतर एलेक्स रोड्रिग्यूज के साथ सगाई तोड़ दी थी।
अब जेनिफर अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक के साथ छुट्टियां मना रही हैं।
बेन के साथ जेनिफर ने 17 साल पहले सगाई तोड़ दी थी।
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज मंगेतर एलेक्स रॉड्रिग्ज संग ब्रेकअप के बाद एक फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार चर्चा जेनिफर और रॉड्रिग्ज को लेकर नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर बेन एफ्लेक को लेकर हो रही है। दरअसल, जेनिफर और बेन को एक बार फिर से कई मौकों पर साथ देखा गया है, जिसके बाद से ही दोनों सुर्खियों में छा गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, जेनिफर और बेन एक साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। रविवार को दोनों वैक्स लाइव कॉन्सर्ट का हिस्स बनने पहुंचे थे। इसके बाद वहां से दोनों साथ निकले थे। ई-न्यूज ने लिखा, जेनिफर और बेन, कॉन्सर्ट से निकलकर मोंटाना स्थित येलोस्टोन क्लब गए, जहां उन्होंने लगभग एक हफ्ते का वेकेशन एंजॉय किया।
बेन और जेनिफर का इस तरह से साथ आना लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है और उनके फैंस को लग रहा है कि दोनों 17 साल बाद एक बार फिर से साथ हो सकते हैं। बता दें, जेनिफर और बेन की मुलाकात फिल्म गिगली के सेट पर हुई थी। बेन ने 6.1 कैरेट पिंक सोलिटेयर कस्टम मेड हैरी विन्सटन की डायमंड रिंग के साथ जेनिफर को प्रपोज किया था। साल 2002 में इन दोनों ने सगाई कर ली थी। हालांकि, साल 2003 में आपसी मतभेद के चलते दोनों ने सगाई तोड़ दी थी।
पिछले दिनों जेनिफर उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिग्यूज के साथ अपनी सगाई तोड़ दी थी। दोनों के रिश्ते में कुछ दिनों से काफी दिक्कतें चल रही थीं जिसके चलते यह फैसला लिया था। गौरतलब है कि जेनिफर और एलेक्स ने दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मार्च 2019 में सगाई की थी।
विस्तार
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज मंगेतर एलेक्स रॉड्रिग्ज संग ब्रेकअप के बाद एक फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार चर्चा जेनिफर और रॉड्रिग्ज को लेकर नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर बेन एफ्लेक को लेकर हो रही है। दरअसल, जेनिफर और बेन को एक बार फिर से कई मौकों पर साथ देखा गया है, जिसके बाद से ही दोनों सुर्खियों में छा गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, जेनिफर और बेन एक साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। रविवार को दोनों वैक्स लाइव कॉन्सर्ट का हिस्स बनने पहुंचे थे। इसके बाद वहां से दोनों साथ निकले थे। ई-न्यूज ने लिखा, जेनिफर और बेन, कॉन्सर्ट से निकलकर मोंटाना स्थित येलोस्टोन क्लब गए, जहां उन्होंने लगभग एक हफ्ते का वेकेशन एंजॉय किया।
जेनिफर लोपेज
बेन और जेनिफर का इस तरह से साथ आना लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है और उनके फैंस को लग रहा है कि दोनों 17 साल बाद एक बार फिर से साथ हो सकते हैं। बता दें, जेनिफर और बेन की मुलाकात फिल्म गिगली के सेट पर हुई थी। बेन ने 6.1 कैरेट पिंक सोलिटेयर कस्टम मेड हैरी विन्सटन की डायमंड रिंग के साथ जेनिफर को प्रपोज किया था। साल 2002 में इन दोनों ने सगाई कर ली थी। हालांकि, साल 2003 में आपसी मतभेद के चलते दोनों ने सगाई तोड़ दी थी।
जेनिफर लोपेज
पिछले दिनों जेनिफर उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिग्यूज के साथ अपनी सगाई तोड़ दी थी। दोनों के रिश्ते में कुछ दिनों से काफी दिक्कतें चल रही थीं जिसके चलते यह फैसला लिया था। गौरतलब है कि जेनिफर और एलेक्स ने दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मार्च 2019 में सगाई की थी।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।