Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss 16 contestant share emotional feelings priyanka chahar choudhary shiv thakare Archana gautam cried
{"_id":"638c6a972d445a5a5b61cbf3","slug":"bigg-boss-16-contestant-share-emotional-feelings-priyanka-chahar-choudhary-shiv-thakare-archana-gautam-cried","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: बिग बॉस ने दिया कंटेस्टेंट को अपने दिल की बातें शेयर करने का मौका, फूट-फूटकर रोए प्रियंका-शिव","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: बिग बॉस ने दिया कंटेस्टेंट को अपने दिल की बातें शेयर करने का मौका, फूट-फूटकर रोए प्रियंका-शिव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 04 Dec 2022 03:11 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बिग बॉस 16 में आए दिन कोई न कोई हंगामा होता रहता है। अब बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को अपनी दिल की बातें शेयर करने का मौके दिया, जिसके बाद वह इमोशनल हो गए।
'बिग बॉस 16' में आए दिन कोई न कोई इमोशनल ड्रामा चलता रहता है, जिसके चलते बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने रहते हैं। शो में गेम के चलते ज्यादातर लोग अपने इमोशन बाहर नहीं आने देते, लेकिन इस वीकएंड बिग बॉस ने सभी घरवालों को दिल की बातें शेयर करने का मौका। इसके बाद घरवाले बिग बॉस से अपनी बातें शेयर करके इमोशनल होते दिखाई दिए। वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे ने भी इमोशनल होते हुए बिग बॉस से अपनी कमजोरीयां साझा कीं।
शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स मानी जानी वाली प्रियंका ने भी अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को बिग बॉस के सामने साझा किया। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वो एक आम लड़की हैं, उन्हें शादी करनी है। वहीं, वो अपनी लव लाइफ को लेकर बिग बॉस के सामने बहुत इमोशनल हो गई थीं। अंकित के साथ उनकी लव लाइफ को लेकर वो परेशान थीं। इसके साथ ही उन्हें ये टेंशन हो रही थी कि उन्हें आगे काम मिलेगा या नहीं।
प्रियंका के अलावा अंकित, टीना और शालीन और शिव भी बिग बॉस से अपने दिल की बातें शेयर करते हैं। शिव बिग बॉस से कहते हैं, 'सभी को लगता है कि मैं दिमाग से खेलता हूं, लेकिन मेरे घरवालों को पता है कि मैं दिल की सुनता हूं, इन लोगों के सामने तो मैं रो भी नहीं सकता।' इस दौरान शिव काफी इमोशनल हो जाते हैं। वहीं, अर्चना गौतम ने बिग बॉस के सामने रोते हुए कहा कि 'घर के बाहर उन्होंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया और न कभी कुछ गलत बोला है पर यहां आकर वो बहुत अलग बन गई हैं।'
बता दें कि सलमान खान ने वीकएंड का वार में कई कंटेस्टेंट्स की बातों का खुलासा किया, जिसके चलते प्रियंका और अंकित के रिश्ते में दरार पड़ गई। वहीं, टीना और शालीन से पूछे गए सवालों ने भी उन दोनों के रिश्ते में दीवार खड़ी कर दी थी। वीकएंड का वार के बाद लग रहा थी कि प्रियंका और अंकित का रिश्ता खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रियंका, अंकित, टीना और शालीन अपने-अपने रिश्ते को मजबूत करने में लगे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।