बिग बॉस के पिछले सीजन के रनरअप रहे आसिम रियाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। वजह है उनका हालिया ट्वीट, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से शहनाज गिल पर निशाना साधा। अब इसे लेकर उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना बचाव में उतर आई हैं। हिमांशी ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
ट्वीट कर कही ये बात
हिमांशी ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट ट्वीट में कहा, "जब कुछ फैंस आपको आसान टारगेट बनाने लगते हैं तो कुछ सेलेब्स भी आपकी जिंदगी का मजाक उड़ाने लगते हैं। आसिम-हिमांशी को टारगेट करो, क्योंकि वह सिर्फ आपके बारे में ही बात कर रहे हैं। और तो डांस कोई कर नहीं सकता। और पीआर भी कितना ज्यादा कर दिया कि न्यूज भी लगवा दी।"
अगले ही ट्वीट में वह बोलीं कि, "रही बात किसी पर बोलने की तो भगवान की दुआ से हम दोनों ने हमेशा चुप रहना ही चुना है। खैर अब आप अपने इस ब्लेम गेम के लिए किसी और को ढूंढिए। आप लोगों पर शर्म आती है , हम सभी आसिम रियाज के साथ हैं।"
शहनाज के फैंस को नहीं पसंद आए ट्वीट
हिमांशी के इन ट्वीट्स को शहनाज के फैंस ने पसंद नहीं किया। उनके एक फैन ने हंसते हुए लिखा, "हाहाहा...बिल्ली आ गई सुबह-सुबह अपना रोना लेकर।" वहीं दूसरे ने हिमांशी की टारगेट करने वाली बात का जवाब देते हुए लिखा,"तुमको टारगेट न कोई करता है, न ही कोई करना चाहता है। तुम खुद अपने आप को सिम्पैथी के लिए टारगेट बनाते हो, ऐसे ही हो तुम लोग।"
यह था मामला
जानकारी के लिए बता दें कि आसिम रियाज ने सोमवार को शहनाज गिल के दोस्तों के साथ पार्टी करने को लेकर परोक्ष तौर पर निशाना साधा था। उन्होंने शहनाज को टैग करते हुए लिखा, "अभी-अभी मैंने कुछ डांस के वीडियो देखे..सीरियसली लोग इतनी जल्दी अपने प्रियजनों को खोने के दर्द से उबर सकते हैं। वाह क्या बात है अद्भुत।"
आसिम का यह ट्वीट शहनाज के इंस्टाग्राम पर वीडियो आने के तुरंत आया था। वीडियो में शहनाज अपनी एक फ्रेंड्स की सगाई में डांस करती नजर आ रही हैं। जैसे ही आसिम का यह ट्वीट आया, सिडनाज के फैंस ने तभी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने आसिम को इतना असंवेदनशील होने पर खूब बुरा-भला कहा।
विस्तार
बिग बॉस के पिछले सीजन के रनरअप रहे आसिम रियाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। वजह है उनका हालिया ट्वीट, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से शहनाज गिल पर निशाना साधा। अब इसे लेकर उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना बचाव में उतर आई हैं। हिमांशी ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
ट्वीट कर कही ये बात
हिमांशी ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट ट्वीट में कहा, "जब कुछ फैंस आपको आसान टारगेट बनाने लगते हैं तो कुछ सेलेब्स भी आपकी जिंदगी का मजाक उड़ाने लगते हैं। आसिम-हिमांशी को टारगेट करो, क्योंकि वह सिर्फ आपके बारे में ही बात कर रहे हैं। और तो डांस कोई कर नहीं सकता। और पीआर भी कितना ज्यादा कर दिया कि न्यूज भी लगवा दी।"
अगले ही ट्वीट में वह बोलीं कि, "रही बात किसी पर बोलने की तो भगवान की दुआ से हम दोनों ने हमेशा चुप रहना ही चुना है। खैर अब आप अपने इस ब्लेम गेम के लिए किसी और को ढूंढिए। आप लोगों पर शर्म आती है , हम सभी आसिम रियाज के साथ हैं।"
शहनाज के फैंस को नहीं पसंद आए ट्वीट
हिमांशी के इन ट्वीट्स को शहनाज के फैंस ने पसंद नहीं किया। उनके एक फैन ने हंसते हुए लिखा, "हाहाहा...बिल्ली आ गई सुबह-सुबह अपना रोना लेकर।" वहीं दूसरे ने हिमांशी की टारगेट करने वाली बात का जवाब देते हुए लिखा,"तुमको टारगेट न कोई करता है, न ही कोई करना चाहता है। तुम खुद अपने आप को सिम्पैथी के लिए टारगेट बनाते हो, ऐसे ही हो तुम लोग।"
यह था मामला
जानकारी के लिए बता दें कि आसिम रियाज ने सोमवार को शहनाज गिल के दोस्तों के साथ पार्टी करने को लेकर परोक्ष तौर पर निशाना साधा था। उन्होंने शहनाज को टैग करते हुए लिखा, "अभी-अभी मैंने कुछ डांस के वीडियो देखे..सीरियसली लोग इतनी जल्दी अपने प्रियजनों को खोने के दर्द से उबर सकते हैं। वाह क्या बात है अद्भुत।"
आसिम का यह ट्वीट शहनाज के इंस्टाग्राम पर वीडियो आने के तुरंत आया था। वीडियो में शहनाज अपनी एक फ्रेंड्स की सगाई में डांस करती नजर आ रही हैं। जैसे ही आसिम का यह ट्वीट आया, सिडनाज के फैंस ने तभी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने आसिम को इतना असंवेदनशील होने पर खूब बुरा-भला कहा।