इन दिनों स्टारप्लस चैनल के टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को खूब पसंद किया जा रहा है। शो की स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे में समय-समय पर सीरियल की स्टारकास्ट शूटिंग सेट पर मस्ती करती भी नजर आती है। वहीं, सीरियल में लीड रोल में नजर आ रहे हैं अभिनेता मोहित मलिक (सिकंदर) और कुल्फी का रोल करने वालीं आकृति शर्मा की एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
मोहित और आकृति के इंस्टाग्राम वाले टिक टॉक विडियोज लोगों को काफी पसंद भी आते हैं। दोनों ने कई वीडियो बनाकर इस एप पर अपलोड की हुई है। सीरियल में दोनों का रिश्ता बाप-बेटी का है लेकिन असल जिंदगी में भी इनमें बाप-बेटी वाला प्यार खूब झलकता है। बता दें कि मोहित ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फिल्म दिलवाले-दुल्हनिया ले जाएंगे का एक मशहूर डायलॉग जा सिमरन जा पर बनाया गया है।
लोग इस वीडियो को देखने के बाद बहुत हंस रहे हैं। वीडियो में कुछ ऐसा ही है कि देखते ही हंसी छूट जाएगी। बता दें कि फिल्म में ठीक शाहरुख खान की तरह सिकंदर ट्रेन का दरवाजा पकड़कर सिमरन (कुल्फी) को हाथ देते नजर आ रहे हैं। लेकिन सिमरन को रोकने को कुल्फी की मां ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है। डायलॉग पूरा होते ही ट्रेन में से एक शख्स सिकंदर को धक्का देकर बाहर निकलता है साथ ही यह भी कहता है कि 'जा जी ले अपनी जिंदगी।'
इन दिनों स्टारप्लस चैनल के टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को खूब पसंद किया जा रहा है। शो की स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे में समय-समय पर सीरियल की स्टारकास्ट शूटिंग सेट पर मस्ती करती भी नजर आती है। वहीं, सीरियल में लीड रोल में नजर आ रहे हैं अभिनेता मोहित मलिक (सिकंदर) और कुल्फी का रोल करने वालीं आकृति शर्मा की एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।