{"_id":"638207e4d45b95167879d033","slug":"punyashlok-ahilya-bai-controversy-protest-against-tv-show-in-haryana-and-bharatpur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punyashlok AhilyaBai: विवादों में 'अहिल्याबाई', महाराजा सूरजमल को 'कायर' दिखाने पर राजस्थान- हरियाणा में बवाल","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Punyashlok AhilyaBai: विवादों में 'अहिल्याबाई', महाराजा सूरजमल को 'कायर' दिखाने पर राजस्थान- हरियाणा में बवाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sat, 26 Nov 2022 06:34 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
17 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में महाराजा सूरजमल को कायर दिखाया गया, जिसके बाद से ही हरियाणा और राजस्थान के कई जगहों पर सीरियल के मेकर्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
सोनी टीवी का पॉपुलर सीरियल 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' इन दिनों विवादों में फंसा हुआ है। सीरियल की कहानी रानी अहिल्याबाई से जुड़ी है, जिसमें महाराजा सूरजमल का भी जिक्र किया गया है। लेकिन अब यह सीरियल अपने गलत तथ्य दिखाने की वजह से विवादों में आ गया है। 17 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में महाराजा सूरजमल को कायर दिखाया गया, जिसके बाद से ही हरियाणा और राजस्थान के कई स्थानों पर सीरियल के मेकर्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
क्यों हो रहा है विवाद?
जानकारों के मुताबिक, पानीपत में हुए युद्ध में जब पेशवा खंडेराव हार गए थे तब उनकी पत्नी, बच्चों और सेना को महाराजा सूरजमल ने अपने राज्य में शरण दी थी। इसके बाद भी 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में महाराजा सूरजमल को कायर दिखाया गया है, जिस वजह से राजस्थान और हरियाणा के लोग भड़क गए। सीरियल के निर्माता के खिलाफ भरतपुर में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, 'अहिल्याबाई' सीरियल निर्माता जैक्सन सेठी के खिलाफ हरियाणा के अलावा राजस्थान में भी कई जगहों पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा, सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को सीरियल के मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेने की बात की है। उन्होंने सरकार को एक पत्र लिखा है। वहीं, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' के खिलाफ खड़े हैं। दावा किया जाता है कि विश्वेंद्र सिंह सूरजमल के परिवार से जुड़े हैं।
राज्यपाल का बयान
कई स्थानिय संगठनों ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी धारावाहिक के मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है। वहीं, इस सीरियल में दिखाए गए गलत तथ्य पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी बयान दिया है। उन्होंने अपने एक संबोधन में इस धारावाहिक का जिक्र किया और कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवनकाल में 80 युद्ध लड़े और सभी में जीत हासिल की। महाराजा सूरजमल ने कभी कोई युद्ध नहीं हारा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।