Movie Review
कौन बनेगी शिखरवती
कलाकार
लारा दत्ता
,
सोहा अली खान
,
कृतिका कामरा
,
अन्या सिंह
,
नसीरुद्दीन शाह
और
रघुबीर यादव
लेखक
अनन्या बनर्जी
और
सिमरन साहनी
निर्देशक
गौरव के चावला
और
अनन्या बनर्जी
निर्माता
एप्लॉज एंटरटेनमेंट
और
एम्मे एंटरटेनमेंट
जी5 बिल्कुल एमपी वाले विज्ञापन की तरह गजब है। इसकी क्रिएटिव टीम उससे भी अजब है। टीवी की सबसे बड़ी कंपनी रही इसकी मदर कंपनी एक विदेशी कंपनी में विलीन हो चुकी है। ओटीटी का भी पता नहीं, बना रहेगा कि सोनी लिव का हो जाएगा। सोच के इस संकट काल में भी नया कंटेंट तो लाना ही है। देखने वाले ग्राहकों से पैसा जो एडवांस ले रखा है। तो देख भई देख, तमाशा चालू आहे। टीवी की दुनिया का बड़ा नाम रहे समीर नायर और सिनेमा में बड़ा नाम बनने की लगातार कोशिश कर रहे निखिल आडवाणी का नया रायता है वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’। समीर नायर ही स्टार प्लस पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लेकर आए थे। इन दिनों वह आदित्य बिड़ला ग्रुप की एंटरटेनमेंट कंपनी चलाते हैं अप्लॉज एंटरटेनमेंट। ये कंपनी ओटीटी से मंजूरी लेकर शो नहीं बनाती बल्कि शो बनाने के बाद किसी न किसी ओटीटी को बेच देती है। नेटफ्लिक्स में रहते हए उनका शो ‘स्कैम 1992’ नकारने वाली टीम अब जी5 में है और उसने वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ समीर से लेकर शायद अपना प्रायश्चित पूरा किया है।