कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। कई शोधों में ये दावा किया जा चुका है कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। अब मास्क हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनता जा रहा तो ये फैशन से कैसे अछूता रह सकता है।
इन दिनों में हमें कई तरहों के मास्क देखने को मिल रहे हैं। आमतौर पर पगड़ी और हिजाब के साथ मास्क पहनना थोड़ा मुश्किल है। इस समस्या को ध्यान में रखकर अमेरिका की 22 वर्षीय मॅाडल हलीमा एडेन ने ऐसा मास्क बनाया है, जिसे हिजाब और पगड़ी के साथ आसानी से पहना जा सकता है। आइए जानते हैं इस मास्क के बारे में सबकुछ...
सभी उत्पादों में सौ प्रतिशत ऑर्गेनिक कॉटन का इस्तेमाल
- अमेरिका की 22 वर्षीय मॅाडल हलीमा एडेन का कहना है कि सभी मास्क सौ प्रतिशत ऑर्गेनिक कॉटन से बनाए गए हैं और लोग इन मास्कों को लेना पसंद भी कर रहे हैं। इसके साथ ही मास्क में फैब्रिक का चयन भी सावधानीपूर्वक किया गया है ताकि हिजाब के साथ मास्क पहनने से अधिक गर्मी न लगे।
फैशन स्टार्ट-अप के साथ मिलकर किए हैं मास्क तैयार
- मॅाडल हलीमा एडेन ने एक फैशन फैशन स्टार्ट-अप के साथ मिलकर मास्क तैयार किए हैं। हलीमा का कहना है कि ये सभी मास्क एन-95 श्रेणी में आते हैं।
मास्क की कीमत
- हिजाब के साथ पहने जाने वाले प्रत्येक मास्क के एक सेट की कीमत 45 डॅालर निर्धारित की गई है। तीन मास्क के एक पैक्ट की कीमत 40 डॅालर है।
- पगड़ी के साथ पहने जाने वाले मास्क के सेट की कीमत 52 डॅालर निर्धारित की गई है।
रंगों का रखा गया है खास ध्यान
- फैशन में रंगों का विशेष ध्यान रखा जाता है। हलीमा बताती हैं कि उन्होंने मास्क तैयार करते समय रंगों का विशेष ध्यान रखा है। मास्क की डिजाइनिंग से पहले कलर कॉम्बिनेशन पर काफी ध्यान दिया गया है। हलीमा बताती हैं कि वे ऐसा कलर चाहती थी जिन्हें देखकर लोगों को अच्छा महसूस हो, जिस वजह से उन्होंने पेस्टल कलर्स को चुनना बेहतर समझा।