गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक मासूम सहित 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित होने वालों में दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। वहीं, 34 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 369 से घटकर 363 हो गई है।
कोरोना संक्रमितों में गोपालपुर का एक साल का मासूम, बीआरडी व अर्बन पीएचसी के एक-एक कर्मी तथा जिला अस्पताल का 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है। रेलवे स्टेशन पर एक यात्री पॉजिटिव पाया गया है।
बशारतपुर व करीम नगर में एक-एक परिवार में दो-दो लोग तथा सहजनवां में पांच महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 66,649 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 65,428 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 858 की मौत हो चुकी है।
विस्तार
गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक मासूम सहित 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित होने वालों में दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। वहीं, 34 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 369 से घटकर 363 हो गई है।
कोरोना संक्रमितों में गोपालपुर का एक साल का मासूम, बीआरडी व अर्बन पीएचसी के एक-एक कर्मी तथा जिला अस्पताल का 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है। रेलवे स्टेशन पर एक यात्री पॉजिटिव पाया गया है।
बशारतपुर व करीम नगर में एक-एक परिवार में दो-दो लोग तथा सहजनवां में पांच महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 66,649 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 65,428 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 858 की मौत हो चुकी है।