उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के खैरटिया पुल पर शनिवार की देर रात एक कार रेलिंग से टकराकर पलट गई। कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। पांचों युवक हाटा व कसया क्षेत्र के रहने वाले थे और एक बरात से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना पर पहुंचे एसओ नेबुआ नौरंगिया ने गाड़ी को सीधा कराकर नीचे दबे चारों युवकों को बाहर निकलवाया। तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान उदित राव (26), सोनू गुप्ता (25) तथा नन्हें दीक्षित (28) के रूप में हुई। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। गंभीर रूप से घायल युवक सनेही यादव निवासी खबराभार थाना कप्तानगंज को कोटवा सीएचसी भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में कसया क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार से एक बरात आई थी। बरात में शामिल होने के बाद कार सवार पांच युवक वापस लौट रहे थे।
नौरंगिया- कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बड़ी नहर के खैरटिया पुल पर रात में करीब साढ़े नौ बजे इनकी तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि रेलिंग की दीवार टूट गई तथा कार भी पलट गई।
पांचों युवक गाड़ी में फंस गए। शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गाड़ी चालू थी और धुआं निकल रहा था।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के खैरटिया पुल पर शनिवार की देर रात एक कार रेलिंग से टकराकर पलट गई। कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। पांचों युवक हाटा व कसया क्षेत्र के रहने वाले थे और एक बरात से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना पर पहुंचे एसओ नेबुआ नौरंगिया ने गाड़ी को सीधा कराकर नीचे दबे चारों युवकों को बाहर निकलवाया। तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान उदित राव (26), सोनू गुप्ता (25) तथा नन्हें दीक्षित (28) के रूप में हुई। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। गंभीर रूप से घायल युवक सनेही यादव निवासी खबराभार थाना कप्तानगंज को कोटवा सीएचसी भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में कसया क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार से एक बरात आई थी। बरात में शामिल होने के बाद कार सवार पांच युवक वापस लौट रहे थे।
नौरंगिया- कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बड़ी नहर के खैरटिया पुल पर रात में करीब साढ़े नौ बजे इनकी तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि रेलिंग की दीवार टूट गई तथा कार भी पलट गई।
पांचों युवक गाड़ी में फंस गए। शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गाड़ी चालू थी और धुआं निकल रहा था।