गोरखपुर जिले में शनिवार को कुल 285 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि शुक्रवार को 476 संक्रमित मिले थे। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक (एसआईसी) डॉ. जेएसपी सिंह, जलकल के महाप्रबंधक एसपी श्रीवास्तव भी संक्रमित पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में 369 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 12 संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन डॉक्टर और नौ कर्मचारी हैं। सभी डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में रहते हैं। शनिवार को 14 बच्चे भी संक्रमित मिले। एयरफोर्स के कर्मचारियों के परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है।
रामजानकी नगर क्षेत्र में फिर एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें एक साल का मासूम भी है। बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच में रेलवे स्टेशन पर तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला न्यायालय में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
तीन क्लर्क समेत 24 पॉजिटिव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चरगांवा परिसर में कोरोना जांच सेंटर में शनिवार को हुई जांच में उप कृषि निदेशक कार्यालय के तीन क्लर्क समेत 24 लोगों की एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पीएचसी, चरगांवा के प्रभारी डॉ. धनंजय कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को 86 लोगों की एंटीजन जांच की गई। सभी के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।
25,133 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
गोरखपुर जिले में शनिवार को 299 बूथों पर 25,133 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। 24 जनवरी से जिले में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोनारोधी टीका के बारे में लोगों से जानकारी लेंगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 9047 नागरिकों ने पहली और 15 हजार 351 ने दूसरी डोज लगवाई। 15 से 17 वर्ष के 4204 किशोरों ने कोवैक्सीन की डोज लगवाई तो 734 ने एहतियात डोज ली। डॉ. प्रसाद ने कहा कि लोग जल्द से जल्द कोरोनारोधी टीका लगवा लें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
विस्तार
गोरखपुर जिले में शनिवार को कुल 285 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि शुक्रवार को 476 संक्रमित मिले थे। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक (एसआईसी) डॉ. जेएसपी सिंह, जलकल के महाप्रबंधक एसपी श्रीवास्तव भी संक्रमित पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में 369 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 12 संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन डॉक्टर और नौ कर्मचारी हैं। सभी डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में रहते हैं। शनिवार को 14 बच्चे भी संक्रमित मिले। एयरफोर्स के कर्मचारियों के परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है।
रामजानकी नगर क्षेत्र में फिर एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें एक साल का मासूम भी है। बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच में रेलवे स्टेशन पर तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला न्यायालय में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
तीन क्लर्क समेत 24 पॉजिटिव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चरगांवा परिसर में कोरोना जांच सेंटर में शनिवार को हुई जांच में उप कृषि निदेशक कार्यालय के तीन क्लर्क समेत 24 लोगों की एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पीएचसी, चरगांवा के प्रभारी डॉ. धनंजय कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को 86 लोगों की एंटीजन जांच की गई। सभी के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।
25,133 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
गोरखपुर जिले में शनिवार को 299 बूथों पर 25,133 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। 24 जनवरी से जिले में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोनारोधी टीका के बारे में लोगों से जानकारी लेंगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 9047 नागरिकों ने पहली और 15 हजार 351 ने दूसरी डोज लगवाई। 15 से 17 वर्ष के 4204 किशोरों ने कोवैक्सीन की डोज लगवाई तो 734 ने एहतियात डोज ली। डॉ. प्रसाद ने कहा कि लोग जल्द से जल्द कोरोनारोधी टीका लगवा लें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।