कुशीनगर जिला अस्पताल में अभी दो महीना पहले ही लगे ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार की शााम को आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अस्पताल के कर्मचारियों और अग्निशमन दस्ते ने पहुंचकर आग बुझाई।
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री व सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से जिला अस्पताल के लेवल-2 हॉस्पिटल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया था। 500 लीटर क्षमता के इस ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार की शाम करीब चार बजे आग लग गई।
आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। ऑक्सीजन पाइप में लगी आग थोड़ी ही देर में पूरे प्लांट में फैल गई। आग की लपटें उठते देख वहां अफरा तफरी मच गई। जिला अस्पताल के कर्मचारियों और अग्निशमन विभाग के दस्ते ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। संयोग ठीक था कि बगल में ही 20 बेड का पीआईसीयू भी है, लेकिन आग आगे नहीं बढ़ पाई। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि शार्टसर्किट से आग लगी थी। सूचना मिली है कि आग ऑक्सीजन पाइप में लगी, उसके बाद फैल गई थी। मौके पर जाकर देखने के बाद ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराने वाली कंपनी के इंजीनियर को सूचना दे दी गई।
विस्तार
कुशीनगर जिला अस्पताल में अभी दो महीना पहले ही लगे ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार की शााम को आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अस्पताल के कर्मचारियों और अग्निशमन दस्ते ने पहुंचकर आग बुझाई।
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री व सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से जिला अस्पताल के लेवल-2 हॉस्पिटल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया था। 500 लीटर क्षमता के इस ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार की शाम करीब चार बजे आग लग गई।
आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। ऑक्सीजन पाइप में लगी आग थोड़ी ही देर में पूरे प्लांट में फैल गई। आग की लपटें उठते देख वहां अफरा तफरी मच गई। जिला अस्पताल के कर्मचारियों और अग्निशमन विभाग के दस्ते ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। संयोग ठीक था कि बगल में ही 20 बेड का पीआईसीयू भी है, लेकिन आग आगे नहीं बढ़ पाई। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि शार्टसर्किट से आग लगी थी। सूचना मिली है कि आग ऑक्सीजन पाइप में लगी, उसके बाद फैल गई थी। मौके पर जाकर देखने के बाद ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराने वाली कंपनी के इंजीनियर को सूचना दे दी गई।