गोरखपुर में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बूथों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। इसका असर यह है कि अब बूथों पर भीड़ कम हो रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए 171बूथ बनाए थे।
इन बूथों पर सात हजार से अधिक लोगों ने कोविड का टीका लगाया है। राहत की बात यह है कि दूसरी डोज वाले लोग भी टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। विभाग के सामने अब पहली डोज न लगवाने वाले लोगों का सकंट है। इसकी वजह से विभाग परेशान हैं। दोपहर होते ही अब बूथों पर सन्नाटा पसर जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। जो लोग भी अभी टीकाकरण से वंचित हैं, वह बूथों पर पहुंचकर टीका जरुर लगवाएं। किसी भी बूथ पर भीड़ नहीं हो रही है। ऐसे में टीका लगवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
विस्तार
गोरखपुर में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बूथों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। इसका असर यह है कि अब बूथों पर भीड़ कम हो रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए 171बूथ बनाए थे।
इन बूथों पर सात हजार से अधिक लोगों ने कोविड का टीका लगाया है। राहत की बात यह है कि दूसरी डोज वाले लोग भी टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। विभाग के सामने अब पहली डोज न लगवाने वाले लोगों का सकंट है। इसकी वजह से विभाग परेशान हैं। दोपहर होते ही अब बूथों पर सन्नाटा पसर जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। जो लोग भी अभी टीकाकरण से वंचित हैं, वह बूथों पर पहुंचकर टीका जरुर लगवाएं। किसी भी बूथ पर भीड़ नहीं हो रही है। ऐसे में टीका लगवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।