अगर आप कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद कई तरह की बीमारियों की चपेट में हैं और इलाज पर अच्छा खासा खर्च हो रहा है तो पंजाब नेशनल बैंक की पर्सनल लोन योजना इसमें सहायक साबित हो सकती है। पंजाब नेशनल बैंक ने वेतनभोगी, पेंशनधारक और सामान्य खाताधारकों के लिए पोस्ट कोविड-19 इलाज के लिए पर्सनल लोन योजना शुरू की है।
पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना के अंतर्गत पेंशनर और वेतन भोगी कर्मचारी तीन लाख रुपये तक और सामान्य खाताधारक एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस लोन पर मात्र 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा। 60 महीने के दौरान इस लोन को चुकाने की सुविधा पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा दी जा रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में जंग अब भी जारी है। करोड़ों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और इनमें से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। वहीं कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बावजूद लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में लोगों को इलाज पर भी अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ रही है। इसको देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक कोविड महामारी से प्रभावित अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर और शून्य प्रोसेसिंग एवं डॉक्यूमेंटेशन फीस पर पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है। इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के ऋण प्रदान किए जा रहे हैं।
वेतन खाताधारकों को पीएनबी सहयोग ऋण कोविड, पेंशन खाताधारकों को पीएनबी आभार ऋण कोविड और स्वरोजगार खाताधारकों को पीएनबी कोविड सुरक्षा पर्सनल लोन की शुरुआत की गई है।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि इस लोन की प्रक्रिया बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ कम समय में पूरी हो जाएगी। इस पर्सनल लोन पर लेने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी शाखा में संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकता है।
विस्तार
अगर आप कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद कई तरह की बीमारियों की चपेट में हैं और इलाज पर अच्छा खासा खर्च हो रहा है तो पंजाब नेशनल बैंक की पर्सनल लोन योजना इसमें सहायक साबित हो सकती है। पंजाब नेशनल बैंक ने वेतनभोगी, पेंशनधारक और सामान्य खाताधारकों के लिए पोस्ट कोविड-19 इलाज के लिए पर्सनल लोन योजना शुरू की है।
पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना के अंतर्गत पेंशनर और वेतन भोगी कर्मचारी तीन लाख रुपये तक और सामान्य खाताधारक एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस लोन पर मात्र 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा। 60 महीने के दौरान इस लोन को चुकाने की सुविधा पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा दी जा रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में जंग अब भी जारी है। करोड़ों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और इनमें से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। वहीं कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बावजूद लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में लोगों को इलाज पर भी अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ रही है। इसको देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक कोविड महामारी से प्रभावित अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर और शून्य प्रोसेसिंग एवं डॉक्यूमेंटेशन फीस पर पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है। इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के ऋण प्रदान किए जा रहे हैं।
वेतन खाताधारकों को पीएनबी सहयोग ऋण कोविड, पेंशन खाताधारकों को पीएनबी आभार ऋण कोविड और स्वरोजगार खाताधारकों को पीएनबी कोविड सुरक्षा पर्सनल लोन की शुरुआत की गई है।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि इस लोन की प्रक्रिया बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के साथ कम समय में पूरी हो जाएगी। इस पर्सनल लोन पर लेने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी शाखा में संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकता है।