गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की जांच में रविवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, चार लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या 216 हो गई है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 66,811 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 65,739 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 858 की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बचाव की अपील की है। इससे पूर्व 18 और 19 मार्च को कोरोना जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले थे। इस पर विभाग यह मान रहा था कि अब संक्रमित नहीं मिलेंगे। लेकिन, अचानक दो दिन बाद फिर से दो केस मिलने पर विभाग ने एहतियात के तौर पर कोरोना जांच बढ़ाने का निर्णय लिया है। सोमवार से तीन हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। ब्यूरो
2,461 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान में रविवार को 100 से अधिक बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 2,461 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें 12 से 14 वर्ष के 500 बच्चे भी शामिल रहे।
अब जिले में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 68 लाख 80 हजार से अधिक पहुंच गया है। इनमें पहली डोज वालों की संख्या 38 लाख 76 हजार से अधिक और दूसरी डोज वालों की संख्या 29 लाख 75 हजार से अधिक है। जबकि, प्रीकॉशन डोज वालों की संख्या 62 हजार से अधिक पहुंच गई है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की जांच में रविवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, चार लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या 216 हो गई है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 66,811 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 65,739 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 858 की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बचाव की अपील की है। इससे पूर्व 18 और 19 मार्च को कोरोना जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले थे। इस पर विभाग यह मान रहा था कि अब संक्रमित नहीं मिलेंगे। लेकिन, अचानक दो दिन बाद फिर से दो केस मिलने पर विभाग ने एहतियात के तौर पर कोरोना जांच बढ़ाने का निर्णय लिया है। सोमवार से तीन हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। ब्यूरो
2,461 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान में रविवार को 100 से अधिक बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 2,461 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें 12 से 14 वर्ष के 500 बच्चे भी शामिल रहे।
अब जिले में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 68 लाख 80 हजार से अधिक पहुंच गया है। इनमें पहली डोज वालों की संख्या 38 लाख 76 हजार से अधिक और दूसरी डोज वालों की संख्या 29 लाख 75 हजार से अधिक है। जबकि, प्रीकॉशन डोज वालों की संख्या 62 हजार से अधिक पहुंच गई है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।