भिवानी। बवानीखेड़ा से हांसी मार्ग पर सुंदर ब्रांच नहर के पास वीरवार देर शाम कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं, मामले की सूचना बवानीखेड़ा थाना पुलिस को दी।
मामला वीरवार देर शाम पौने सात बजे का है। बवानीखेड़ा से हांसी रोड पर सुंदर ब्रांच नहर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में आता है। जहां अनेक बार सड़क हादसे हो चुके है मगर प्रशासन ने की ओर सावधानियों को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। सर्दी के सीजन में यहां न कोई रिफलेक्टर है और न ही संकेतक हैं। इसी जगह पर मंगलवार रात करीब दो बजे कार सवार रोहतक जिले के गांव सैमण 39 वर्षीय राजू और उसके दोस्त हिसार जिले के गांव सोरखी निवासी 40 वर्षीय सुनील की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हुई थी। वे दोनों शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। वहीं वीरवार शाम को हुए हादसे में बाइक सवार अज्ञात युवक घायल हो गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में मामले की सूचना पुलिस को भी दी है।