न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिवानी (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 18 Aug 2021 01:29 PM IST
भिवानी के हालु बाजार निवासी 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मंगलवार रात को मौत हो गई। परिजनों ने युवक के दोस्त पर ही उसे जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक युवक के चाचा की शिकायत पर दोस्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के हालु बाजार निवासी संदीप उर्फ सोनू (35) छह बहनों का इकलौता भाई था। वह अविवाहित था। मंगलवार शाम को संदीप का दोस्त मीनू उसे घर से अपने साथ लेकर गया था। उसके बाद देर रात वह संदीप को उसके घर छोड़ गया। थोड़ी देर बाद ही संदीप की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां आने लगीं।
परिजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा अशोक का आरोप है कि मीनू ने संदीप को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया है, जिसके बाद उसका शरीर नीला पड़ गया। जांच अधिकारी एएसआई सतीश ने बताया कि शिकायत के आधार पर मीनू पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
विस्तार
भिवानी के हालु बाजार निवासी 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मंगलवार रात को मौत हो गई। परिजनों ने युवक के दोस्त पर ही उसे जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक युवक के चाचा की शिकायत पर दोस्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के हालु बाजार निवासी संदीप उर्फ सोनू (35) छह बहनों का इकलौता भाई था। वह अविवाहित था। मंगलवार शाम को संदीप का दोस्त मीनू उसे घर से अपने साथ लेकर गया था। उसके बाद देर रात वह संदीप को उसके घर छोड़ गया। थोड़ी देर बाद ही संदीप की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां आने लगीं।
परिजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा अशोक का आरोप है कि मीनू ने संदीप को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया है, जिसके बाद उसका शरीर नीला पड़ गया। जांच अधिकारी एएसआई सतीश ने बताया कि शिकायत के आधार पर मीनू पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी।