भिवानी। जिले में इन दिनों डेंगू के साथ ही सर्दी के चपेट में आए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले में अब डेंगू के 121 मरीज सामने आए हैं, जबकि सर्दी की चपेट में आए 200 से अधिक मरीज रोजाना जांच के लिए नागरिक अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। वहीं, डेंगू के आशंकित मरीजों के सैंपल भी जांच के लिए नागरिक अस्पताल की लैब में भेजे जा रहे हैं। शुक्रवार को डेंगू जांच के लिए 14 सैंपल लिए हैं, जबकि मलेरिया की जांच के लिए 306 ब्लड स्लाइड बनाई है। इनमें शहरी क्षेत्र में 65 और ग्रामीण क्षेत्र में 241 ब्लड स्लाइड बनाई है। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 121 हो गई है, जिसमें शहरी क्षेत्र के 64 जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 57 मरीज मिले हैं। डेंगू जांच के लिए अब तक 2194 सैंपल, जिनमें से 121 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब तक 1695 को जारी किया चेतावनी नोटिस
मलेरिया की जांच के लिए अब तक 145495 ब्लड स्लाइड बनाई है, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, मलेरिया का एक मरीज स्वस्थ हो चुका है। डेंगू मरीज का लारवा मिलने पर 1695 को चेतावनी नोटिस दिया है। नागरिक अस्पताल में भी कई जगह पानी जमा है जोकि डेंगू मच्छर को न्योता देने का काम कर रहा है। अस्पताल के सीवर ठप होने के कारण यह समस्या बनी हुई है।
सीएचसी अनुसार डेंगू मरीजों के आंकड़े
सीएचसी मरीज
शहरी 64
धनाना 17
तोशाम 23
लोहारू 01
कैरू 04
मानहेरू 11
मीरान 00
जमालपुर 01
इन क्षेत्रों में मिले सबसे अधिक मरीज
शहर में हालु मोहल्ला, नेहरू कॉलोनी, जाट कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, बाबा जहरगिरी गली, ब्रह्म कॉलोनी, बावड़ी गेट, ढोबी तालाब, विकास नगर, घंटा घर, बैंक कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, पटेल नगर, विद्या नगर में डेंगू के मरीज मिले हैं। डाबर कॉलोनी, सेक्टर 13, शिव नगर, हनुमान गेट, भारत नगर, हांसी गेट, श्यामपुरा ढाणी, हाउसिंग बोर्ड, न्यू भारत नगर, सेवा नगर, उत्तम नगर, नया बाजार, दिनोद गेट, बाडी मोहल्ला, चौखानी स्टेट, लोहड़ बाजार, चिरंजीव कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड, हालु बाजार, कीर्ति नगर, दादरी गेट, एमसी कॉलोनी, रूद्रा कॉलोनी, कोंट रोड में डेंगू के मरीज मिले हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में गांव खरक कलां, राजपुरा खरकड़ी, खरक खुर्द, बापोड़ा, देवसर, धीराना, पालुवास, धनाना, तोशाम, जाटूलोहारी, बीरण, कितलाना, जूई खुर्द, धनाना, राजगढ़, दुल्हेड़ी, हालुवास, बहल, रेवाड़ी खेड़ा, बलियाली, रोड़ा, गोविंदपुरा, उमरावत में डेंगू के मरीज मिले हैं।
इन स्थानों पर करवाई फॉगिंग
डेंगू से बचाव के लिए सेक्टर 13, सेक्टर 23, नेहरू कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, लोहड़ चौपड़ा, भारत नगर, नीम चौक, बाग कोठी, ताइयान पाना, एमसी कॉलोनी, फ्रेंडस कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, आदर्श नगर, बाबा नगर, न्यू बस्ती, सीआईडी ऑफिस, कोर्ट रोड, पटवार खाना, हालु मोहल्ला, उत्तम नगर क्षेत्र में फॉगिंग की गई है। वहीं दादरी गेट, रामलीला ग्राउंड, नेकीराम सभागार, किरोड़ीमल पार्क, राजीव कॉलोनी, डीसी ऑफिस, एसपी ऑफिस, न्यायिक परिसर, जगत कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, राम नगर, बीटीएम कॉलोनी, जाटू लोहारी, विजय नगर, तोशाम, देवराला, आलमपुर, झावरी, बवानीखेड़ा में फॉगिंग करवाई है।
डेंगू से बचाव के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 142 टीमें एंटी लारवा व फीवर मास सर्वे में जुटी है। इसमें मलेरिया, डेंगू आंशकितों के सैंपल लिए जा रहे है। साथ ही बुखार के मरीजों की भी जांच की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि घर, कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में सफाई का ध्यान रखें। कहीं पर भी पानी जमा न होने दें।
- डॉ. रघुबीर शांडिल्य, सिविल सर्जन।