फतेहाबाद। जिला परिषद चुनावों में मतदाताओं ने नोटा के विकल्प का भी प्रयोग किया है। 18 वार्डों में खड़े 6 उम्मीदवार ऐसे रहे, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं। करीब 0.76 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में नोटा को वोट दिया है यानी 3129 मतदाताओं को जिला परिषद के चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवार पसंद नहीं आए हैं। वार्ड नंबर 6 में दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले है।ं
यहां तक वार्ड नंबर 16 में सबसे ज्यादा 305 मतदाताओं ने नोटा को वोट डाला है। मतगणना की रिपोर्ट के मुताबिक जिला परिषद चुनाव में 411086 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसमें कोई भी वोट रद्द नहीं हुआ है। 3129 मतदाता ऐसे थे जिन्होंने नोटा का बटन दबाया। बता दें कि जिला परिषद के चुनाव में 123 उम्मीदवार मैदान में थे। सबसे ज्यादा उम्मीदवार वार्ड नंबर 6 में थे। यहां पर 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। सबसे कम उम्मीदवार वार्ड नंबर 1, 4, 11 और 16 में चुनाव मैदान में चार-चार उम्मीदवार थे। संवाद
वार्ड नंबर कुल मतदान नोटा का प्रयोग
1 24237 150
2 23909 118
3 23959 160
4 21834 177
5 23838 152
6 22132 150
7 24372 132
8 21674 222
9 23685 193
10 22864 214
11 23284 249
12 24783 153
13 25006 93
14 23750 134
15 22826 202
16 19990 305
17 22816 166
18 16127 159
यहां उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले
वार्ड नंबर उम्मीदवार को वोट मिले नोटा को वोट मिले
1 शंकर लाल (107) 150
2 सुनीता (68) 118
5 देवीलाल (116) 152
6 मुस्कान (77) 150
6 मायादेवी (81) 150
9 रेशमा (116) 193