पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के बाद अब टीवी की मशहूर अभिनेत्री व तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुख्य कलाकार मुनमुन दत्ता भी अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में फंसती नजर आ रही है।
नेशनल अलायंस फॉर अनुसूचित हुमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हांसी पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उसे यूट्यूब पर वीडियो डालनी है जिसमें वह अच्छा दिखना चाहती है और इस स्थान पर अपमानजनक टिप्पणी की है।
कलसन ने अपनी शिकायत में कहा कि उक्त अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पूरे भारत में अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है और एक शब्द को गाली के तौर पर इस्तेमाल किया है। जिस शब्द का इस्तेमाल उन्होंने किया है, वह अनुसूचित जाति की एक उपजाति है। इससे पूरे अनुसूचित जाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। कलसन ने एसपी से शिकायत देकर मांग की है कि उस अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।
दरअसल, मुनमुन दत्ता ने अपने एक वीडियो में अनुसूचित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है। एक्ट्रेस के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया है। उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। अपनी गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है।
इस वीडियो पर माफी मांगते हुए मुनमुन दत्ता ने बयान भी जारी किया था। उन्होंने लिखा था कि यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे उन्होंने कल पोस्ट किया था, जहां उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। उनकी भाषा के अवरोध के कारण, उन्हें सही मायने में शब्द का मतलब नहीं पता था। जब उन्हें इसका मतलब पता चला तो उन्होंने तुरंत उस पार्ट को हटा दिया।
विस्तार
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के बाद अब टीवी की मशहूर अभिनेत्री व तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुख्य कलाकार मुनमुन दत्ता भी अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में फंसती नजर आ रही है।
नेशनल अलायंस फॉर अनुसूचित हुमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हांसी पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उसे यूट्यूब पर वीडियो डालनी है जिसमें वह अच्छा दिखना चाहती है और इस स्थान पर अपमानजनक टिप्पणी की है।
कलसन ने अपनी शिकायत में कहा कि उक्त अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पूरे भारत में अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है और एक शब्द को गाली के तौर पर इस्तेमाल किया है। जिस शब्द का इस्तेमाल उन्होंने किया है, वह अनुसूचित जाति की एक उपजाति है। इससे पूरे अनुसूचित जाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। कलसन ने एसपी से शिकायत देकर मांग की है कि उस अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।