गांव खेड़की में रविवार शाम 3 बजे खेत में काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान बेहोश हो गया। परिजन बेहोशी की हालत में किसान को उपचार के लिए नारनौल के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव खेड़की निवासी मुनेश कुमार ने बताया कि उसका 38 वर्षीय भाई नरेंद्र अपने खेत में रविवार शाम 3 बजे सरसों में खरपतवार निकालने के लिए गया था। खरपतवार निकाले समय अचानक चक्कर आने से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। उसे उपचार के लिए नारनौल के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को मृतक के भाई मुनेश कुमार के ब्यान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक नरेंद्र के एक सात वर्ष तथा दूसरा 10 वर्ष का लड़का है।