पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भोजावास से एक युवक के मकान से 483 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव भोजावास निवासी दीपक उर्फ कालू अपने मकान में गांजा बिक्री का कार्य करता है। पुलिस ने सूचना के बाद टीम तैयार कर जांच के लिए मौके पर पहुंचे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब दीपक उर्फ कालू अपने मकान पर खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भाग गया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. ललित यादव एमओ रहे। दीपक उर्फ कालू के मकान की तलाशी लेने पर उसके कमरे में 483 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।