शहर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड नारनौल स्थित श्रीनाथ प्लाजा से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कपिल निवासी कटकई थाना अटेली के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विनोद निवासी कारिया ने शहर थाना नारनौल में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि 3 नवंबर को बस स्टैंड पर श्रीनाथ प्लाजा के नीचे उसने अपनी बाइक खड़ी कर फल आदि खरीदने गया था। जब वह वापिस आया तो उसे वहां पर मोटरसाइकिल नहीं मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।