प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया को कोरोना संबंधी लाकडाउन में कवरेज की छूट प्रदान किए जाने के बावजूद पुलिस की ओर से की जा रही बंदिशों पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि समाचार पत्र भी आम जनता के लिए उतने ही आवश्यक हैं, जितनी की अन्य जरूरी सुविधाएं। ऐसे में हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव से बात कर विज ने स्पष्ट किया है कि जिलों में पुलिस अधीक्षकों को यह आदेश दिए जाएं कि वे समाचार पत्रों के वितरण में आ रही दिक्कतों को देखें और उन्हें सुनिश्चित करें।
विज ने बताया कि उनके पास भी इस तरह की शिकायतें आई हैं कि कुछ जिलों में पुलिस कर्मी समाचार पत्र विक्रेताओं को रोक रहे हैं। यह विक्रेता समाचार के माध्यम से मुख्य स्रोत हैं। जिनके माध्यम से कोराना जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैल रही है। लिहाजा इस तरह की व्यवस्था की जाए कि समाचार पत्रों के वितरण में कोई दिक्कत न हो। प्रधानमंत्री अपने राष्ट्र के नाम संदेश में पहले ही मीडिया का संचालन जारी रखने की बात कह चुके हैं। उसके बावजूद कई जगह पर पुलिस अधिकारी इस विषय में लिखित आदेशों की मांग कर रहे हैं। यह सूचना भी प्रधानमंत्री कार्यालय को जा चुकी है।
मैने डीजीपी को कह दिया है कि किसी समाचार विक्रेता को पुलिस नहीं रोकेगी। वे इस संदर्भ में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर रहे हैं।
गृह मंत्री अनिल विज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया को कोरोना संबंधी लाकडाउन में कवरेज की छूट प्रदान किए जाने के बावजूद पुलिस की ओर से की जा रही बंदिशों पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि समाचार पत्र भी आम जनता के लिए उतने ही आवश्यक हैं, जितनी की अन्य जरूरी सुविधाएं। ऐसे में हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव से बात कर विज ने स्पष्ट किया है कि जिलों में पुलिस अधीक्षकों को यह आदेश दिए जाएं कि वे समाचार पत्रों के वितरण में आ रही दिक्कतों को देखें और उन्हें सुनिश्चित करें।
विज ने बताया कि उनके पास भी इस तरह की शिकायतें आई हैं कि कुछ जिलों में पुलिस कर्मी समाचार पत्र विक्रेताओं को रोक रहे हैं। यह विक्रेता समाचार के माध्यम से मुख्य स्रोत हैं। जिनके माध्यम से कोराना जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैल रही है। लिहाजा इस तरह की व्यवस्था की जाए कि समाचार पत्रों के वितरण में कोई दिक्कत न हो। प्रधानमंत्री अपने राष्ट्र के नाम संदेश में पहले ही मीडिया का संचालन जारी रखने की बात कह चुके हैं। उसके बावजूद कई जगह पर पुलिस अधिकारी इस विषय में लिखित आदेशों की मांग कर रहे हैं। यह सूचना भी प्रधानमंत्री कार्यालय को जा चुकी है।
मैने डीजीपी को कह दिया है कि किसी समाचार विक्रेता को पुलिस नहीं रोकेगी। वे इस संदर्भ में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर रहे हैं।
गृह मंत्री अनिल विज